
ब्रिटेन में तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, स्वास्थ्य सचिव बोले- हालात नियंत्रण से बाहर
क्या है खबर?
इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते लंदन समेत कई इलाकों में लॉकडाउन लागू किया गया है।
संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेकाबू हो गए हैं।
रविवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हेंकॉक ने कहा कि यहां हालात नियंत्रण से बाहर हैं और स्थिति बेहद मुश्किल है। ऐसी घड़ी में लोग अपने घर से बाहर न निकलकर क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा दे सकते हैं।
लॉकडाउन
लंदन में कड़ी पाबंदियां लागू
हाल ही में इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पहचान हुई थी, जो तेजी से फैलता है।
इसे देखते हुए सरकार ने लंदन, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और पूर्वी इंग्लैंड में नई पाबंदियां लगा दी हैं, जो नवंबर में लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन जितनी कड़ी होंगी।
दूसरी तरफ स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। वहीं वेल्स में भी स्वास्थ्य विभाग ने फिर से पाबंदियां लागू कर दी है।
लॉकडाउन
कई महीनों तक जारी रह सकती हैं पाबंदियां- हेंकॉक
रविवार को मीडिया के साथ बात करते हुए हेंकॉक ने संकेत दिए कि नई पाबंदियां कई महीनों या अधिकतर आबादी को कोरोना की वैक्सीन न मिलने तक जारी रह सकती है।
उन्होंने कहा कि नए वैज्ञानिक साक्ष्यों को नजरअंदाज करना बड़ी गलती होगी।
इंग्लैंड में अभी तक 3.5 लाख लोगों को फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है। इंग्लैंड इस वैक्सीन को हरी झंडी दिखाने वाला पहला देश था।
जानकारी
पाबंदियों से बचने के लिए लंदन से दूसरे शहरों में गए लोग
रविवार को लागू होने वाली पाबंदियों से बचने के लिए शनिवार को लंदन के रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई। भारी संख्या में लोग क्रिसमस को देखते हुए देश के दूसरे शहरों में जाने के लिए घर से निकले हैं।
प्रतिक्रिया
पाबंदियों से कई लोग नाराज
क्रिसमस से ऐन पहले लॉकडाउन के ऐलान से लोग खासे नाराज हैं। सरकार के इस फैसले की कई अखबारों में भी आलोचना हुई है।
कई लोग महामारी से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए हेंकॉक के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हेंकॉक ने कहा कि वो अभी अपना पूरा ध्यान काम पर लगा रहे हैं और सरकार को जरूरत महसूस होने पर कड़े कदम उठाने पड़े हैं।
बयान
"लगभग 18,000 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में"
हेंकॉक ने मौजूदा संकट से निपटने में स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमताओं को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अभी लगभग 18,000 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती है। यह संख्या पहली लहर के पीक के समय के हालातों से थोड़ी कम है।
कोरोना वायरस
UK में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
पिछले कुछ हफ्तों में यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं और यहां रोजाना 25,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां 28,507 नए मामले सामने आए।
देश में अब तक लगभग 20 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 67,000 से अधिक की मौत हुई है। पिछले हफ्ते यहां मामलों में 40.9 प्रतिशत उछाल देखने को मिला था।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में 7.63 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 7.63 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16.87 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.76 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.16 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां कई दिन से औसतन दो लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.।
दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 1,00,31,223 करोड़ संक्रमितों में से लगभग 1.45 लाख मरीजों की मौत हुई है।