अगले चार-छह महीनों में बेहद खराब हो सकती है कोरोना महामारी की स्थिति- बिल गेट्स
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर गंभीर चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले चार से छह महीनों में महामारी की स्थिति बेहद खराब हो सकती है। ऐसे में यदि लोग नियमों की पालना करते रहेंगे तो कुछ जिंदगियों को बचाया जा सकता है।
बता दें कि बिल गेट्स का 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' कोरोना वैक्सीन बनाने और उसे वितरित करने के अभियान का भी हिस्सा है।
मौत
दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है- गेट्स
NDTV के अनुसार बिल गेट्स ने रविवार को CNN से कहा, "बेहद दुख की बात है कि आने वाले चार से छह महीनों में वैश्विक महामारी का प्रकोप बेहद अधिक हो सकता है।"
उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य मैट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान (IHME) के अनुमान और दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। अगर हम मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करते हैं तो होने वाली मौतों के बड़े हिस्से को बचाया जा सकता है।"
आंकलन
2015 में ही लगा लिया था होने वाली मौतों का अनुमान- गेट्स
अमेरिका में हुई 2.90 लाख लोगों की मौत पर गेट्स ने कहा, "मुझे लगा कि अमेरिका इससे निपटने के लिए बेहतर काम करेगा। 2015 में जब मैंने इसका अनुमान लगाया था, मैंने मृतकों की संख्या इससे अधिक बताई थी।"
उन्होंने कहा, "हमें सबसे खराब स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन अमेरिका और पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़े इसके असर ने मुझे काफी चौंकाया है। इसका मैंने पांच साल पहले अनुमान लगाया था।"
बयान
वैक्सीन पर हो रहे कई शोधों को उपलब्ध कराया धन- गेट्स
गेट्स ने कहा कि उनके फाउंडेशन ने कोरोना वैक्सीन के लिए किए जा रहे कई शोधों के लिए धन उपलब्ध कराया है। वह CEPI के भी भागीदार हैं। यह अमेरिकी सरकार के बाद दूसरा सबसे बड़ा धन उपलब्ध कराने वाला संगठन है।
एकजुटता
महामारी से लड़ने के लिए जरूरी है एकजुटता- गेट्स
गेट्स ने कहा, "महामारी का उपचार केवल वैक्सीन है और हम जानते हैं कि आज विज्ञान कहां है। ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा अमेरिका को सभी देशों की मदद करनी चाहिए, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी एक आदेश में वैक्सीन पहले अमेरिका और फिर बाद में अन्य देशों में वितरित किए जाने की बात कही गई थी। ऐसे में सभी को साथ लेकर चलना होगा।
वैक्सीन
सार्वजनिक रूप से कोरोना वैक्सीन लेंगे गेट्स
गेट्स ने कहा कि लोगों का कोरोना वैक्सीन के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा की तरह ही सार्वजनिक रूप से वैक्सीन लेंगे।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहुंच जरूरत के आधार पर होनी चाहिए न कि पैसे के आधार पर।
बता दें कि अमेरिका में जल्द ही फाइजर की वैक्सीन लगाने का का शुरू होने वाला है।
सलाह
अगले चार महीने विशेष सावधानी बरतने की जरूरत- गेट्स
गेट्स ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी अगले चार महीने बेहद गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में सभी को इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और आवश्यक सावधानियां बरतनी होगी।
उन्होंने कहा कि मास्क पहनना कोई बुरी बात नहीं और यह महंगे भी नहीं आते हैं। यदि सावधानी नहीं बरती गई तो फिर से लॉकडाउन में जाना पड़ सकता है। इसके बाद दुनिया को फिर से आर्थिक मंदी को ओर बढ़ना पड़ सकता है।
संक्रमण
दुनिया में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दुनियाभर में करीब 7.22 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 16.12 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.62 करोड़ लोग संक्रमित हैं और लगभग 2.99 लाख लोगों की मौत हुई है। रविवार को 2.20 लाख मामले सामने आए।
दूसरे पायदान पर काबिज भारत में संक्रमितों की संख्या 98,84,100 हो गई है और 1,43,355 की मौत हुई है। ब्राजील में 69.01 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.81 लाख मरीजों की मौत हुई है।