हरियाणा सरकार ने दी कोरोना प्रतिबंधों में ढील, 50 प्रतिशत क्षमता से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल
क्या है खबर?
हरियाणा सरकार ने कोरोना वारयस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण बढ़ी संक्रमण के रफ्तार के कम होने को देखते हुए शुक्रवार रात को प्रतिबंधों में ढील देने का ऐलान किया है।
इसके तहत अब सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसी तरह कक्षा 10वीं से 12वीं के स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी 1 फरवरी से खोला जा सकेगा।
हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HSDMA) ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश
मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टरों को दिए आदेश
हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिला कलक्टर और सक्षम अधिकारियों को भेजे गए आदेश में लिखा, 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया जा रहा है। इसके तहत अब सभी सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।'
उन्होंने अधिकारियों को सभी जगहों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित स्वच्छता और अन्य सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल
1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल
HSDMA के आदेश में कहा गया है कि राज्य में 1 फरवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों के साथ यूनिवर्सिटी, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, ITI, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों और प्रशिक्षण संस्थानों को फिर से खोला जा सकेगा। शैक्षणिक संस्थानों को सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित स्वच्छता और अन्य सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
आदेश में कहा गया है कि संबंधित शिक्षण संस्थान 15 साल से बड़े छात्रों को वैक्सीन की पहली खुराक लेने की सलाह दे सकते हैं।
जानकारी
नियमों की अवहेलना की जाएगी सख्त कार्रवाई
आदेशों के अनुसार, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों और लागू होने वाले अन्य कानूनी प्रावधानों के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
पाबंदी
इन पर फिलहाल जारी रहेगी पाबंदी
राज्य में फिलहाल 5 फरवरी तक खेल परिसर, स्विमिंग पूल, जिम और स्टेडियम बंद रहेंगे। इसके अलावा रैलियों, बड़ी सभाओं और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
इसी तरह प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन की ही अनुमति रहेगी।
बता दें कि सरकार ने राज्य में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 5 जनवरी को पाबंदियों का ऐलान किया था।
मांग
सामाजिक समूह कर रहे थे स्कूल खोलने की मांग
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सामाजिक समूहों ने स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर कई गांवों में बैठकें की थीं। समूहों ने कहा था कि जब राजनीतिक सभाएं हो सकती हैं तो स्कूल क्यों नहीं खोले जा सकते।
वहीं प्राइवेट स्कूल संगठनों का कहना था कि जब बाजार खोले जा सकते हैं तो फिर स्कूल क्यों नहीं। जिसके बाद शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर गुरुवार को 1 फरवरी से स्कूल खोलने का ऐलान किया था।
संक्रमण
हरियाणा में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
बता दें कि हरियाणा में अब कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार कमी आ रही है। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 4,630 नए मामले सामने आए हैं और 19 मरीजों की मौत हुई है।
इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,37,606 पर पहुंच गई है। इनमें से 10,256 की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 32,011 है।
राज्य में गुरुग्राम और फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकुला सबसे प्रभावित शहरों में शामिल हैं।
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आए और 871 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,08,58,241 हो गई। इनमें से 4,93,198 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 20,04,333 हो गई है।