Page Loader
कोरोना का खतरा: चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदी
चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदी।

कोरोना का खतरा: चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदी

Jan 22, 2022
09:31 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में रैलियों और रोड शो पर लगाए गए प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। हालांकि, आयोग घर-घर प्रचार के लिए पहले से निर्धारित पांच लोगों की संख्या को बढ़ाकर 10 कर दिया है। इसके अलावा पहले और दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए बैठकों की भी अनुमति दी है। आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल और आचार संहिता के पालन की भी अपील की है।

राहत

पहले चरण के मतदान के लिए 28 जनवरी से मिलेगी छूट

आयोग ने कहा कि संक्रमण के मामलों के बीच रैलियों, पद यात्रा, वाहन रैली और रोड शो की इजाजत नहीं दी जा सकती है, लेकिन घर-घर प्रचार के लिए अब पांच की जगह 10 लोग जा सकेंगे। इसी तरह राजनीतिक दल या प्रत्याशी पहले चरण के मतदान के लिए 28 जनवरी और दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी से फिजिकल सार्वजनिक बैठक कर सकेंगे। कोरोना प्रतिबंधों के साथ निर्दिष्ट खुले स्थानों पर वीडियो वैन से भी प्रचार किया जा सकेगा।

निर्णय

आयोग ने स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक के बाद लिया निर्णय

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने का निर्णय केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांच राज्यों के मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक आभासी बैठक करने के बाद लिया है। इस बैठक में आयोग अधिकारियों ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी। बैठक के बाद आयोग ने कहा है कि वह फिर से स्थिति की समीक्षा करेगा और भविष्य में रैलियों की इजाजत दी जाए या नहीं इस पर निर्णय लिया जाएगा।

रोक

चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा के साथ ही लगा दिया था प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके साथ ही आयोग ने सभी प्रकार के रोड शो और रैलियों पर भी रोक लगा दी थी। उसके बाद आयोग ने 15 जनवरी को स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक कर हालातों की समीक्षा की थी और उसके बाद प्रतिबंध को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था। अब आयोग ने बिगड़ते हालातों को देखकर फिर से पाबंदियों को आगे बढ़ा दिया है।

विधानसभा चुनाव

किस राज्य में कब है चुनाव?

आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक साथ एक ही चरण में मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा। इस तरह ये पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे औऱ 10 मार्च को नतीजे आ जाएंगे।

संक्रमण

न्यूजाबइट्स प्लस (जानकारी)

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आए और 488 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,80,03,731 हो गई है। इनमें से 4,88,884 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन के 10,050 मामले सामने आ चुके हैं।