Page Loader
हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल
हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 10वीं से 12वीं के स्कूल

हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल

लेखन तौसीफ
Jan 27, 2022
02:08 pm

क्या है खबर?

हरियाणा में कोरोना वायरस के कम होते संक्रमण और प्राइवेट स्कूलों की तरफ से की जा रही लगातार मांग के बाद राज्य सरकार ने कक्षा 10 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 1 फरवरी, 2022 से दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। इस दौरान सिर्फ उन्हीं बच्चों को स्कूल आने की अनुमति मिलेगी जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली हो। हरियाणा सरकार मे अभी निचली कक्षा के स्‍कूलों को खोलने का फैसला नहीं लिया है।

हरियाणा

15-18 आयु वर्ग के लगभग 75 प्रतिशत बच्चों को लग चुकी है पहली खुराक

हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा, "हमने पहले की तरह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। इस दौरान इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी चालू रहेंगी, लेकिन जो छात्र स्कूल आकर पढ़ाई करना चाहते हैं, वे स्कूल आ सकते हैं।" उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले 15-18 आयु वर्ग के लगभग 75 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन को पहली खुराक लग चुकी है।

जानकारी

कक्षा 6 से 9 की कक्षाएं भी जल्द होंगी शुरू

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, "मुझे महसूस होता है कि छात्र वैक्सीनेशन के बाद अब पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षित हैं और यदि सब कुछ ठीक रहा तो राज्य में कक्षा छह से नौ की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।"

मांग

सामाजिक समूह कर रहे थे स्कूल खोलने की मांग

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सामाजिक समूहों ने स्कूलों को फिर से खोलने पर जोर देने के लिए कई गांवों में बैठकें की थीं। इन समूहों का कहना है कि जब चुनावी राज्यों में राजनीतिक सभाएं हो सकती हैं तो स्कूल क्यों नहीं खोले जा सकते। वहीं प्राइवेट स्कूल संगठनों का कहना है कि जब बाजार खोले जा सकते हैं, लोग ट्रेन से आ-जा सकते हैं तो फिर बच्चे स्कूल क्यों नहीं जा सकते हैं।

कोरोना

हरियाणा में 26 जनवरी को मिले 6,351 कोरोना पॉजिटिव मरीज

बता दें कि हरियाणा में 26 जनवरी को कोरोना वायरस के 6,351 नए केस आए और सात लोगों की मौत हुई। इसी तरह ठीक होने वाले लोगों की संख्या 9,571 रही। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 39,565 हैं और इनमें ओमिक्रॉन का केवल एक ही केस है। बुधवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 2,261 मरीज गुरुग्राम से सामने आए। इसके अलावा 668 मरीज फरीदाबाद और 391 मरीज सोनीपत में मिले।