हरियाणा: तेज हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, छह अन्य जिलों में पाबंदियां बढाई गईं
क्या है खबर?
कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए हरियाणा सरकार ने छह नए जिलों को ग्रुप A में शामिल कर लिया है। इस ग्रुप में शामिल जिलों में बाकी जिलों की तुलना में ज्यादा पाबंदियां लगाई गई हैं।
राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला और पंचकूला को लेकर ग्रुप A बनाया था। अब इसमें करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर को भी शामिल किया गया है। अब कुल 11 जिले ग्रुप A में आ गए हैं।
हरियाणा
इन जिलों में क्या पाबंदियां लागू रहेंगी?
ताजा आदेश के मुताबिक, 12 जनवरी तक इन 11 जिलों में सभी सिनेमाहॉल बंद रहेंगे और बार-रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित हो सकेंगे। वहीं बाजार और मॉल्स शाम 6 बजे तक ही खुल सकेंगे। हालांकि, दूध और दवा की दुकानों पर पाबंदियां नहीं होंगी।
जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर बाकी में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम होगा।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को छोड़कर खेल के मैदान और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
हरियाणा
बाकी जिलों के लिए ये निर्देश
जिन जिलों को ग्रुप A में नहीं रखा गया है, उनमें 100 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
इन जिलों में सिनेमाहॉल खुल सकेंगे, लेकिन केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही उनका संचालन हो सकेगा। इसी तरह बार-रेस्टोरेंट भी आधी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
रात को 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगेगा।
जानकारी
12 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद
राज्य सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 12 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर एक समय में अधिकतम 50 लोग ही मौजूद रह सकते हैं और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
हरियाणा
15 साल से अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य
वैक्सीन की दोनों खुराकें ले चुके लोगों को ही सब्जी मंडी, अनाज मंडी, सार्वजनिक परिवहन, धार्मिक स्थलों, होटल, जिम और सरकारी बैंकों आदि में प्रवेश की इजाजत होगी। बिना वैक्सीनेशन इन स्थानों पर मिलने वाले पात्र लोगों पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
राज्य में 15 साल से अधिक उम्र के सभी निवासियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि हरियाणा समेत पूरे देश में 3 जनवरी से 15-18 आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।
कोरोना वायरस
हरियाणा में संक्रमण की क्या स्थिति?
हरियाणा में बीते सप्ताह से कोरोना के दैनिक मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में सबसे तेज बढ़ोतरी गुरूग्राम में देखने को मिल रही है।
सरकारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को हरियाणा में कोरोना के 2,176 नए मामले सामने आए, जिसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 6,036 हो गए हैं।
राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 106 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 72 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना संकट
देश में बीते दिन मिले 90,000 से अधिक मरीज
भारत में बीते दिन कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए और 325 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,51,09,286 हो गई है। इनमें से 2,85,401 सक्रिय मामले हैं और 4,82,876 लोगों की मौत हुई है।
देश में ओमिक्रॉन के कारण कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और कई राज्यों ने संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान किया है।