
कोरोना वायरस: नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी, खट्टर सरकार ने तय की इलाज की दरें
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्ट की कीमतें कम करने के बाद अब हरियाणा सरकार ने इसके इलाज की दरें भी तय कर दी है।
अब कोई भी निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों से सरकार द्वारा तय किए खर्च से ज्यादा पैसे नहीं से पाएगा।
दरअसल, पिछले कुछ समय से सरकार को शिकायतें मिल रही थीं कि कई निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मरीजों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जिसके बाद खट्टर सरकार ने दरें तय करने का फैसला लिया था।
नई दरें
ये है इलाज की नई दरें
नई दरों के तहत अब निजी अस्पताल आइसोलेशन बेड (ऑक्सीन सपोर्ट सहित) के लिए रोजाना 8,000-1000 रुपये ले सकेंगे।
वहीं वेंटिलेटर के बिना इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड का एक दिन का खर्च 13,000-15,000 रुपये और वेंटिलेटर के साथ ICU बेड का खर्च 15,000-18,000 रुपये रहेगा।
दरें तय होने से पहले निजी अस्पताल इनके लिए क्रमश: 25,000, 30,000-40,000, 50,000-80,000 रुपये तक वसूल रहे थे।
दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज पूरी तरह मुफ्त है।
जानकारी
COVID-19 टेस्ट की कीमत की गई थी 2,400 रुपये
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए होने वाले RT-PCR टेस्ट के दाम 2,400 रुपये तय कर दिए हैं। पहले निजी लैब में जांच कराने के लिए इस टेस्ट के 4,500 रुपये देने होते थे।
इलाज
दिल्ली की तर्ज पर कम की गई दर
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इलाज की दरें तय करने के लिए गुरूग्राम मंडल के कमिश्नर अशोक सांगवान के नेतृत्व में समिति बनाई गई थी। समिति को दरें तय करने के लिए दिल्ली मॉडल अपनाने को कहा गया था।
सरकारी समिति की सिफारिशों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजी अस्पतालों में भी 8,000-10,000 रुपये प्रतिदिन में आइसोलेशन बेड, 13,000-15,000 रुपये प्रतिदिन में बिना वेंटिलेटर वाले ICU और 15,000-18,000 रुपये प्रतिदिन में वेंटिलेटर वाले ICU बेड मिल रहे हैं।
कोरोना वायरस
कई दिन कल मिले 400 से कम नए मरीज
हरियाणा में 12 जून को कोरोना वायरस के 375 नए मरीज मिले थे। इसके बाद से लगातार रोजाना 400 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे।
गुरुवार को लगभग 14 दिन बाद पहली बार एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 400 से कम 367 रही।
राहत की बात यह भी है कि अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 13 दिन में दोगुनी हो रही है, जो 7 जून से पहले छह दिन में हो रही थी।
कोरोना वायरस
रिकवरी रेट में सुधार, लेकिन मृत्यू दर भी बढ़ी
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। अब हरियाणा में रिकवरी रेट बढ़कर 59.33 हो गई है। साथ ही प्रति 10 लाख लोगों पर टेस्टिंग बढ़कर 9,345 हो गई है।
दूसरी तरफ चिंता की बात यह है कि मृत्यु दर और पॉजीटिव रेट भी बढ़ रही है। 7 जून को मृत्यु दर 0.63 प्रतिशत थी, जो अब 1.59 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह पॉजीटिव रेट 3.15 से बढ़कर 5.38 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना वायरस
प्रदेश और देश में कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार तक हरियाणा मेें कोरोना वायरस के 12,463 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,885 का इलाज चल रहा है, 7,380 लोग ठीक हो चुके हैं और 198 लोगों की मौत हुई है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो बीते दिन मिले रिकॉर्ड 17,296 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4,90,401 पहुंच गई है।
इनमें से 2,85,637 लोग ठीक हुए हैं और 15,301 लोगों की मौत हुई है।