
हरियाणा: तेजी से फैल रहा कोरोना का प्रकोप, संक्रमितों के मामले में टॉप-10 राज्यों में शामिल
क्या है खबर?
हरियाणा में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 6,334 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
इसी के साथ हरियाणा कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में देश में 10वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं अब तक हुई 70 मौतों के साथ हरियाणा मृतकों की संख्या के मामले में 12वें स्थान पर है।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
हरियाणा
ऐसे बढ़ती गई संक्रमितों की संख्या
हरियाणा में 17 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसे 21 मई को 1,000 तक पहुंचने में 65 दिन लगे।
अगले 11 दिनों में मामले दोगुने होकर 2,000 हो गए थे। इसके बाद अगले पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,000 हो गई। चार दिन बाद यह संख्या बढ़कर 4,000 हो गई।
4,000 से 5,000 मामले होने में तीन दिन और 5,000 से 6,000 होने में चार दिन का समय लगा है।
कोरोना वायरस
गुरूग्राम में हालात सबसे भयावह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरूग्राम और फरीदाबाद में हालात सबसे ज्यादा खतरनाक है। दोनों जिलों में अब तक क्रमश: 2922 और 986 मामले सामने आ चुके हैं।
गुरूग्राम में 1-11 जून तक प्रशासन ने 4419 सैंपल लिए थे, जिनमें से 1,963 (लगभग 44.5 प्रतिशत) लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
फिलहाल यहां रोजाना 400 टेस्ट हो रहेे हैं, जिसे जल्द ही बढ़ाकर 600 किया जाएगा। इस महीने के आखिर तक इसे बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा।
जानकारी
गुरूग्राम प्रशासन ने आरक्षित कराए 25 प्रतिशत बेड
गुरूग्राम में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन से 38 निजी और सरकारी अस्पतालों के 4,000 में से 25 फीसदी बेड कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए आरक्षित करने के आदेश दिए हैं। इनमें 625 ICU बेड और 329 वेंटिलेटर हैं।
कोरोना वायरस
मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी
गुरूग्राम में इस महीने मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जहां मई में तीन लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी, वहीं इस महीने अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह फरीदाबाद में भी इस खतरनाक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। यहां बीते दो दिनों में हुई आठ मौतों के बाद मृतकों की कुल संख्या 26 हो गई है।
तैयारी
मुख्य सचिव ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता बढ़ाने के आदेश
कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने हर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पांच गुणा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो कोरोना वायरस केयर सेंटर में ऐसे सिलेंडर मुहैया कराए जाने चाहिए।
साथ ही अरोड़ा ने कहा कि सबसे बुरी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में MBBS, पैरामेडिक और नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रा-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाए।
कोरोना वायरस
पूरे देश में कितने मामले?
पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या लाख से पार हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 3,08,993 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1,45,779 सक्रिय मामले हैं, 1,54,330 लोग ठीक हो चुके हैं और 8,884 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटों में देश में 11,458 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में मिले नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।