हरियाणा में कल से चलेंगी रोडवेज बसें, यात्रियों के लिए मास्क होगा अनिवार्य
लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच हरियाणा में शुक्रवार से रोडवेज की बसें दौड़ना शुरू हो जाएंगी। हालांकि, ये सेवा चुनिंदा रूटों पर ही शुरू होगी। सरकार ने इसके लिए कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन 3.0 17 मई तक जारी रहेगा। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में 18 मई से गाड़ियों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। आइये, हरियाणा से जुड़ी बड़ी अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
ऑनलाइन बुक होंगे टिकट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि 15 मई से चुनिंदा रूटों पर विशेष बस सेवा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला, महेंद्रगढ़, अंबाला, सिरसा, और भिवानी समेत कई जिलों में अलग-अलग रूटों पर दो-दो और तीन-तीन बसें चलाई जाएंगी। सोनीपत, पानीपत समेत 10 जिलों में बसें नहीं चलेंगी। एक बस में 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा और सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये ही इन बसों में सफर किया जा सकता है।
बस स्टैंड में आने से पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग
15 मई को कुल 50 बसें चलाई जाएंगी। ऑनलाइन बुक हुई टिकट देखने के बाद ही इनमें सफर करने वाले लोगों को बस स्टैंड परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके अलावा सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। ये बसें राज्य परिवहन के एक अड्डे से दूसरे अड्डे तक जाएगी और बीच में किसी को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी कारणवश बसों का संचालन रद्द होगा तो दो घंटे पहले इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कितनी?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक हरियाणा में बुधवार शाम तक 793 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 418 महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हुई है।
गुरुग्राम प्लांट शुरू करने की तैयारी में मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में काम शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों से कर्मचारी धीरे-धीरे कर प्लांट में पहुंच रहे हैं। सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए गए हैं। कंपनी जल्द ही गुरुग्राम प्लांट में उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी ने वैलनेस मित्र नामक ऐप बनाई है, जिससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य, उनकी लोकेशन और दूसरे डाटा जुटाया जा रहा है।
550 गेहूं खरीद केंद्र होंगे बंद
प्रदेश में पिछले 24 दिनों से गेहूं खरीद चल रही है। सरकार ने 1,831 केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू की थी, लेकिन इनमें से 550 केंद्र ऐसे हैं, जहां गेहूं नहीं आ रही। ऐसे सभी केंद्र 14 मई से बंद हो जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने बताया कि गेहूं भुगतान के लिए 5 मई तक 5,900 करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है। 3,900 करोड़ रुपये अगले तीन दिनों में किसानों के अकाउंट में पहुंच जाएंगे।
सिर्फ कंटेनमेंट इलाके होंगे सील
17 मई के बाद भी अगर लॉकडाउन जारी रहता है तो प्रदेश में जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में नहीं बांटा जाएगा। कोरोना वायरस का मामला आने के बाद पूरे जिले को सील करने की बजाय सिर्फ उस इलाके को सील किया जाएगा।
रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आने तक अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने मरीजों को दो दिन बुखार न होने और सांस लेने में दिक्कत ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी देने की गाइडलाइंस जारी की थी, लेकिन हरियाणा ने अलग राह पकड़ी है। हरियाणा में बुखार ठीक होने पर किसी मरीज को छुट्टी नहीं दी जाएगी बल्कि टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद संबंधित व्यक्ति को घर भेजा जाएगा।