दिवाली से पहले अब हरियाणा और चंडीगढ़ ने भी लगाया पटाखों पर बैन
वायु प्रदूषण से कोरोना संक्रमण के बढ़ते संभावित खतरे को देखते हुए राज्य धीरे-धीरे दीवाली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर बैन लगा रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक राज्य पटाखों पर बैन लगा चुके हैं और अब हरियाणा और चंडीगढ़ में भी इस पर बैन लगा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और इसके विस्तृत दिशा-निर्देशों को लेकर शनिवार को नोटिस जारी किया जाएगा।
प्रदूषण को रोकने के लिए किया गया है फैसला- खट्टर
पटाखों पर बैन के आदेश जारी करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि प्रदूषण से बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दीवाली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर बैन लगाया है। उन्होंने कहा कि पटाखों के कारण वायु प्रदूषण अधिक बढ़ता है। ऐसे में इसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के लोगों से भी दीवाली पर आदेशों का पालन करते हुए पटाखे नहीं जलाने और सादगीपूर्वक दीवाली मनाने की अपील की है।
हरियाणा सरकार ने पहले चाइनीज पटाखों पर लगाया था बैन
बता दें गत 3 नवंबर को हरियाणा सरकार ने राज्य में पटाखों पर पूरी तरह से बैन न लगाकर चाइनीज और विदेशी पटाखों के भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई थी। इसके बाद शुक्रवार को गुरुग्राम जिला प्रशासन ने दीवाली से पहले और बाद में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाई थी। गुरुग्राम प्रशासन ने दीवाली पर आतिशबाजी के लिए आठ स्थान पर चयनित किया थे, लेकिन अब सरकार ने प्रदेशभर में बैन लगा दिया है।
चंडीगढ़ में भी पटाखों की बिक्री ओर आतिशबाजी पर लगाया प्रतिबंध
हरियाणा के साथ पंजाब हरियाणा की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने भी पटाखों की बिक्री ओर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष मनोज परीदा की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण को रोकने के लिए अग्रिम आदेश तक पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
ये राज्य लगा चुके हैं प्रतिबंध
बता दें कि हरियाणा और चंडीगढ़ से पहले राजस्थान, ओडिशा, दिल्ली, सिक्किम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल राज्यों ने भी पटाखों की ब्रिकी और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार ने चाइनीज और विदेशी पटाखों के भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने दीवली के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर राज्य के लोगों से दीवाली पर प्रदूषण से बचने के लिए पटाखें नहीं जलाने की अपील की है।
NGT ने 18 राज्यों को जारी किया है नोटिस
नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने 18 राज्यों को नोटिस भेजकर से पूछा था कि हवा के खराब स्तर को देखते हुए क्या 7 से 30 नवंबर तक पटाखे बैन किए जा सकते हैं? NGT को इस पर फैसला लेना है कि जिन राज्यों में हवा का स्तर 'खराब' की कैटेगरी में पहुंच चुका है क्या वहां पटाखे बैन कर देने चाहिए? सभी राज्यों को जवाब देने के लिए 6 नवंबर शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था।