Page Loader
कार टकराने पर महिला ने व्यक्ति पर किया रॉड से हमला, वीडियो हुआ वायरल

कार टकराने पर महिला ने व्यक्ति पर किया रॉड से हमला, वीडियो हुआ वायरल

Jun 27, 2019
10:49 am

क्या है खबर?

मंगलवार को चंडीगढ़ की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में महिला एक व्यक्ति को रॉड से मार रही थी। बताया गया कि उस व्यक्ति की कार की टक्कर महिला की कार से हो गई थी। इससे गुस्सा होकर महिला ने उसे रॉड से मारना शुरू कर दिया। चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक के पास हुई इस घटना के बाद लंबा जाम लग गया था। बुधवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला

कार टकराने पर हुआ विवाद

यह घटना मंगलवार की है। यहां मोहाली की रहने वाली शीतल शर्मा अपनी कार को रिवर्स कर रही थी। इस दौरान पीछे से आ रही कार की टक्कर शीतल की कार से हो गई। इसके बाद शीतल ने कार से उतरकर पीछे वाली कार में बैठे नीतीश नामक व्यक्ति को रॉड से मारना शुरू कर दिया। घटना के वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि शीतल नीतीश की कार को भी नुकसान पहुंचा रही है।

जानकारी

शीतल के खिलाफ मामला दर्ज

यह पूरी घटना बीच सड़क पर हुई, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि शीतल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शीतल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये वीडियो