हरियाणा: छात्राओं के लिए चलेगी स्पेशल गुलाबी बसें, हर बस में तैनात होगा सुरक्षा गार्ड
हरियाणा में स्कूल, कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार छात्राओं के लिए 150 नई बसें खरीदने जा रही है। इस बसों का रंग गुलाबी होगा और अप्रैल तक ये बसें विभाग को मिल जाएगी। पिछले दिनों कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें छात्राएं को मजबूरन लटककर बसों में सफर करने करते हुए देखा जा सकता था। उसके बाद राज्य सरकार पर कई सवाल उठे थे। अब सरकार बसें खरीदने पर विचार कर रही है।
मुख्यमंत्री खट्टर से मिली प्रस्ताव को मंजूरी
बीते गुरुवार को हरियाणा में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) को लेकर बैठक की थी। इस बैठक में छात्राओं के लिए नई बसें खरीदने का फैसला लिया गया। इन मिनी बसों की खरीद रोडवेज करेगा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खरीद प्रक्रिया को हरी झंडी भी दिखा चुके हैं। हाई पावर परचेज कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद इन बसों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
हर बस में तैनात रहेगा सुरक्षा गार्ड
सरकार बसों में यात्रा करने वाली छात्राओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह कोशिश कर रही है कि इनमें महिला कंडक्टरों की तैनाती की जाए। साथ ही छात्राओं की सुरक्षा के लिए हर बस में एक सुरक्षा गार्ड रहेगा। इसके अलावा हर बस में GPS लगाया जाएगा, ताकि बस के सफर पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा सके। वहीं इन बसों में CCTV कैमरे लगाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।
किस जिले में चलेगी कितनी बसें?
इन बसों को हरियाणा के हर जिले में चलाए जाने की योजना बन चुकी है। उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला हो चुका है कि किस जिले में कितनी बसें चाहिए और इन्हें किस रूट पर चलाया जाएगा। जल्द ही यह रिपोर्ट सामने आ जाएगी, जिसके बाद पता चला सकेगा कि ये बसें कहां-कहां चलेगी। बताया जा रहा है कि अप्रैल तक ये बसें विभाग को मिल जाएगी, जिसके बाद छात्राओं को इनका फायदा मिल सकेगा।
CMP की बैठक में 33 मुद्दों पर बनी सहमति
भाजपा और जजपा की CMP की बैठक में 33 बिंदुओं पर सहमति बनी। इस बैठक में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मंजूरी मिलने के बाद इन बिंदुओं का ऐलान किया जाएगा।