
हरियाणा: सोमवार और मंगलवार को बंद नहीं रहेंगे बाजार, खट्टर सरकार ने वापस लिया आदेश
क्या है खबर?
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बाजारों में सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला वापस ले लिया है।
अब दुकानें, शॉपिंग मॉल्स और दफ्तर पहले की तरह खुल सकेंगे।
दरअसल, बीते सप्ताह खट्टर सरकार ने शनिवार और रविवार को शहरी इलाकों में दुकानें, शॉपिंग मॉल्स और दफ्तरों को खोलने पर रोक लगाई थी।
फिर शुक्रवार को इस आदेश में बदलाव करते हुए सप्ताहांत की जगह सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया था।
हरियाणा में लॉकडाउन?
अब क्या आदेश है?
बीते 10 दिनों में तीसरी बार फैसला बदलते हुए हरियाणा सरकार ने शहरी इलाकों में दुकानें, शॉपिंग मॉल्स और दफ्तरों को सप्ताह में दो दिन बंद रखने का आदेश वापस ले लिया है।
गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में प्रदेश सरकारों को लॉकडाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का आदेश वापस लेती है। अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा।
वजह
क्यों वापस लिया गया आदेश?
दरअसल, केंद्र सरकार ने शनिवार शाम को अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी की थी।
इनमें साफ तौर पर कहा गया है कि राज्य सरकारें अपनी मर्जी से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में लॉकडाउन लागू नहीं कर सकेगी। अगर किसी राज्य को यह जरूरत महसूस होती है तो उसे केंद्र सरकार से मंजूरी लेनी होगी। साथ ही आवागमन पर भी रोक नहीं लग सकती।
विज ने भी इन गाइडलाइंस को आदेश वापस लेने के पीछे की वजह बताई है।
लॉकडाउन
अब क्या स्थिति है?
बीते कुछ दिनों में आदेश में कई बदलावों के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है।
अगर आप भी इसे लेकर भ्रम में हैं तो बता दें कि हरियाणा के किसी भी इलाके में अब किसी भी दिन लॉकडाउन लागू नहीं रहेगा।
पहले भी सप्ताहांत और बाद में दो दिन के लॉकडाउन को लेकर सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा था। विपक्षी दलों से लेकर व्यापारी संगठन इस आदेश के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा- अनिल विज
केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 30, 2020
जानकारी
हरियाणा में कोरोना के कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 61,987 हो गई है। इनमें से 10,606 सक्रिय मामले हैं, 50,711 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 670 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
देश में संक्रमितों की संख्या 35 लाख से पार
हरियाणा के साथ-साथ देश में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
देश में अब तक कुल 35,42,733 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 63,498 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
बीते दिन देश में 78,761 नए मरीज मिले, जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
वहीं देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 27,13,933 हो गई है और रिकवरी रेट 76.60 प्रतिशत है।