Page Loader
देशभर में कई एयरपोर्ट अलर्ट पर, दिल्ली तक असर, कई उड़ाने रद्द

देशभर में कई एयरपोर्ट अलर्ट पर, दिल्ली तक असर, कई उड़ाने रद्द

Feb 27, 2019
01:29 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। बुधवार सुबह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा में प्रवेश किया और जाते समय कुछ बम गिराए। जवाबी करवाई में भारतीय वायुसेना ने एक पाकिस्तानी जेट को उड़ा दिया। भारत की ओर से अभी तक किसी भी नुकसान की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। इस बीच देश के कई एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है।

अलर्ट

जम्मू, श्रीनगर समेत कई एयरपोर्ट अलर्ट पर

आज सुबह पाकिस्तान के 3 F-16 विमानों ने भारतीय वायु सेना में प्रवेश किया, जिसके बाद भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया। इस बीच जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। इन सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली आने-जाने वाली व्यावसायिक उड़ानों पर भी इस तनाव का असर पड़ा है।

जानकारी

पाकिस्तान ने भी किए अपने एयरपोर्ट बंद

इस बीच पाकिस्तान ने भी अपने कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। पड़ोसी देश ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान में भी उड़ानें रद्द

हाई अलर्ट

दिल्ली, मुंबई और अन्य 5 शहर हाईएस्ट अलर्ट पर

इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान की कार्रवाई के आशंका से दिल्ली, मुंबई और 5 अन्य बड़े शहरों को अगले 72 घंटे के लिए हाईएस्ट अलर्ट पर रखा है। दिल्ली और मुंबई के अलावा जिन 3 शहरों को अलर्ट पर रखा गया है, वह पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हैं। खबरों के अनुसार, शहरों को पाकिस्तानी सेना से ज्यादा आतंकियों से खतरा है और इसी कारण उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पंजाब

सीमा से लगे इलाकों में भी सुरक्षा चाक चौबंद

पाकिस्तान की सीमा से लगे 5 जिलों- गुरदासपुर, तरनतारण, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का, के जिला और पुलिस अधिकारियों को नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के 5 किलोमीटर के अंदर शाम के 6 बजे से सुबह 7 बजे तक नागरिकों की किसी भी गतिविधि पर रोक लगा दी गई है। गुजरात पुलिस को भी सेना, BSF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर घुसपैठ रोकने को कहा गया है।