NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    जम्मू-कश्मीर
    क्राइम समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस वैक्सीन
    लखीमपुर रेप-हत्याकांड
    हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH)
    भू-धंसाव
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / सरकार की प्रस्ताव स्वीकार करने की अपील, किसानों ने दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी
    देश

    सरकार की प्रस्ताव स्वीकार करने की अपील, किसानों ने दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

    सरकार की प्रस्ताव स्वीकार करने की अपील, किसानों ने दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी
    लेखन भारत शर्मा
    Dec 10, 2020, 07:38 pm 1 मिनट में पढ़ें
    सरकार की प्रस्ताव स्वीकार करने की अपील, किसानों ने दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

    नए कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान और सरकार के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है। किसानों ने बुधवार को सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया और देशभर में आंदोलन की चेतावनी दी है। इसी बीच गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से प्रस्ताव स्वीकार करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों की सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए तैयार है।

    क्या है किसानों के विरोध का कारण?

    सितंबर में लागू किए गए कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई महीनों से विरोध कर रहे किसानों ने गत 25 नवंबर से अपने आंदोलन को तेज कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ 'दिल्ली चलो' मार्च का आह्वान किया था। किसानों को डर है कि APMC मंडियों के बाहर व्यापार की अनुमति देने वाले कानून मंडियों को कमजोर कर देंगे और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी नहीं मिलेगा। इसके चलते कॉरपोरेट जगह के लोग किसानों का शोषण करेंगे।

    किसानों ने बुधवार को खारिज कर दिया था सरकार का प्रस्ताव

    सरकार ने बुधवार को किसानों को 20 पन्नों का प्रस्ताव भेजा था। इसमें MSP व्यवस्था जारी रखने, APMC एक्ट में बदलाव करने तथा कृषि भूमि की कुर्की के संबंध विचार करने की बात कही थी। इसके बाद शाम को हुई किसान नेताओं की बैठक में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। किसानों ने कहा था कि कानूनों को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने 14 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया था।

    सरकार खुले दिमाग से चर्चा के लिए तैयार- तोमर

    किसानों की चेतावनी को देखते हुए कृषि मंत्री ने कहा, "सरकार किसानों के साथ खुले दिमाग से चर्चा के लिए तैयार है। हम किसानों से उन प्रावधानों पर बात करने के लिए तैयार हैं, जिन पर उन्हें आपत्ति है। ऐसे में किसानों को सरकार का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए उसके माध्यम से वार्ता के लिए आना चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं किसान यूनियनों से चर्चा के लिए एक तारीख निर्धारित करने का आग्रह करता हूं। हम सुनने के लिए तैयार हैं।"

    MSP का इन कानूनों से कोई लेना देना नहीं- तोमर

    कृषि मंत्री तोमर ने कहा, "न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का इन कानूनों से कोई लेना-देना नहीं है। ये कानून MSP को जरा भी प्रभावित नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी आश्वासन दिया है कि इन कानूनों के साथ MSP व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी।"

    किसानों को मंडी की बेड़ियों से आजाद कराना चाहती है सरकार- तोमर

    कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार किसानों को मंडी की बेड़ियों से आजाद कराना चाहती है, ताकि किसान मंडी से बाहर कहीं भी किसी भी कीमत पर अपनी फसल बेच सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन किसान कानूनों को निरस्त कराना चाहते हैं। वह साफ करना चाहते हैं कि सरकार उन प्रावधानों पर चर्चा करना चाहती है, जिन पर किसानों को आपत्ति है। ये कानून APMC या MSP को प्रभावित नहीं करेंगे।

    कृषि कानून किसानों को नहीं करते हैं मजबूर- गोयल

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "कुछ चिंताएं थी कि किसानों को निजी बाजारों में फसल बेचने को मजबूर किया जाएगा। यह पूरी तरह से गलत है। कानूनों में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है। इसी तरह ये कानून APMC को भी प्रभावित नहीं करेंगे।"

    कृषि मंत्री ने जमीनों के मुद्दे पर दी सफाई

    कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि किसानों की जमीनें उद्योगपतियों को मिलेंगी। गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक में लंबे समय से कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की जा रही है, लेकिन अभी तक ऐसा मामला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि कानून में यह प्रावधान शामिल किया है कि इस समझौते के तहत कानून केवल किसानों की उपज और प्रोसेसर की बीच होंगे। जमीन पर लीज या समझौते का कोई भी प्रावधान नहीं है।

    किसानों ने सरकार को दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

    कृषि मंत्री की अपील की बाद किसानों ने भी सरकार को चेतावनी दे दी है। किसान नेता बूटा सिंह ने कहा, "हमने 10 तारीख का अल्टीमेटम दिया हुआ था कि अगर प्रधानमंत्री ने हमारी बातों को नहीं सुना और कानूनों को रद्द नहीं किया तो सारे धरने रेलवे ट्रैक पर आ जाएंगे।" उन्होंने कहा, "आज की बैठक में फैसला हुआ कि अब रेलवे ट्रैक पर पूरे भारत के लोग जाएंगे। संयुक्त किसान मंच इसकी तारीख की जल्द घोषणा करेगा।"

    सरकार को एकजुट होकर किसानों के पक्ष में लेना चाहिए फैसला- बूटा सिंह

    बूटा सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री कुछ और, गृहमंत्री कुछ और, कृषि मंत्री कुछ और बोल रहे हैं। विनती है कि हम एकजुट हैं और हमारी चुनी हुई सरकार को भी एकजुट होकर किसानों के पक्ष में फैसला लेना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "पंजाब में टोल प्लाजा, मॉल, रिलायंस के पंप, भाजपा नेताओं के दफ्तर और घरों के आगे धरना अभी भी जारी है। इसके अलावा 14 दिसंबर को पंजाब के सभी जिला कलक्टर कार्यालयों के बाहर धरने दिए जाएंगे।"

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    पीयूष गोयल
    किसान
    किसान आंदोलन
    नरेंद्र सिंह तोमर

    पीयूष गोयल

    किसानों और सरकार के बीच बेनतीजा रही वार्ता, 9 दिसंबर को फिर होगी बैठक दिल्ली
    देशव्यापी आंदोलन की धमकी को देखते हुए कृषि कानूनों में संशोधन कर सकती है सरकार- रिपोर्ट दिल्ली
    किसानों और सरकार के बीच बेनतीजा रही बैठक, गुरुवार को फिर होगी वार्ता किसान
    अब देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर मिट्टी के कुल्हड़ में मिलेगी चाय- पीयूष गोयल नितिन गडकरी

    किसान

    किसान आंदोलन: दुष्यंत चौटाला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- केंद्र सरकार ने स्वीकार की MSP की मांग हरियाणा
    किसान आंदोलन में तेजी से बढ़ रही हरियाणा के किसानों की संख्या, जानिए क्या है कारण हरियाणा
    केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का दावा- किसान आंदोलन के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ चीन समाचार
    किसानों ने ठुकराया केंद्र सरकार का प्रस्ताव, 14 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान दिल्ली

    किसान आंदोलन

    किसान आंदोलन: आज अमित शाह से मिलेंगे किसान नेता, कल होनी है सरकार के साथ बैठक गृह मंत्रालय
    भारत बंद: किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगाया जाम, आपातकालीन वाहनों को निकलने की अनुमति दिल्ली पुलिस
    किसान आंदोलन: पुराने कानूनों के साथ नहीं कर सकते नई सदी का निर्माण- प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी
    किसान आंदोलन: गंदगी के कारण बिगड़ रहे सिंघु बॉर्डर के हालात, बीमारियों की चपेट में किसान किसान

    नरेंद्र सिंह तोमर

    कृषि कानून: सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी, आज होने वाली वार्ता रद्द दिल्ली
    किसानों के साथ बैठक से पहले कृषि मंत्री बोले- MSP पर लिखित आश्वासन देने को तैयार MSP
    सरकार का कृषि कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव, निरस्त करने से कम मंजूर नहीं- किसान संगठन महाराष्ट्र
    किसान आंदोलन: बैठक से पहले किसानों ने दी चेतावनी, कहा- सरकार के पास है आखिरी मौका महाराष्ट्र

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023