LOADING...
नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये नेता, प्रधानमंत्री मोदी ने मिलने के लिए बुलाया

नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये नेता, प्रधानमंत्री मोदी ने मिलने के लिए बुलाया

May 30, 2019
02:52 pm

क्या है खबर?

आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी की नई टीम को लेकर चल रहे कयासों के बीच कई नेताओं को फोन आए हैं और उन्हें 4:30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को कहा गया है। प्रधानमंत्री आवास पर मोदी शपथ से पहले अपने नए मंत्रिमंडल के साथ चाय पार्टी करेंगे। राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और नितिन गडकरी समेत जिन भी नेताओं को फोन आया है, वह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

ट्विटर पोस्ट

अपने आवास पर नई टीम से मिलेंगे मोदी

फोन

इन नेताओं को बुलाया गया

जिन नेताओं को फोन करके प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया गया है, उनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, गिरिराज सिंह और धर्मेंद प्रधान अहम नाम हैं और उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है। इसके अलावा संतोष गंगवार, जितेंद्र सिंह, सदानंद गौड़ा, रामदास अठावले, प्रह्लाद जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी, बाबुल सुप्रियो, नित्यानंद राय, संजीव बालियान, अनुप्रिया पटेल, थावर चंद गहलोत, मनसुख लाल मंडाविया और हरसिमरत कौर को भी बुलाया गया है।

Advertisement

अन्य नेता

रामविलास पासवान को भी बुलाया गया

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख रामविलास पासवान को भी फोन करके प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को कहा गया है। LJP बिहार में 6 सीटों पर लड़ी थी और उसमें सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। पासवान को फोन आना इसलिए भी अहम है क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने कह दिया था कि वह चाहते हैं कि इस बार उनकी जगह उनके बेटे चिराग पासवान को मंत्री बनाया जाए।

Advertisement

अनुमान

क्या इस बार भी NDA सहयोगियों को मिलेंगे कम पद?

इसके अलावा शिवसेना के अरविंद सावंत को भी फोन आया है और वो मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। इसके अलावा निरंजन ज्योति, कैलाश चौधरी, कृष्णन पाल सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली और रमेश पोखरियाल को भी फोन करके प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को कहा गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी पिछली बार की तरह NDA सहयोगियों को मंत्रिमंडल में अपेक्षाकृत कम जगह मिली है।

Advertisement