
सरकारी तेल कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये देगी सरकार, रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भी ऐलान
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने रसोई गैस को कम कीमत पर बेचने के कारण हुए घाटे की पूर्ति के लिए सरकारी तेल कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का अनुदान देने का ऐलान किया है।
सरकार के अनुसार, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि दिवाली पर आम लोगों को बढ़ती कीमतों का बोझ न उठाना पड़े।
जिन तीन सरकारी कंपनियों को ये मदद दी जाएगी, उनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) शामिल हैं।
बयान
2020 से 2022 के बीच हुए घाटे की पूर्ति के लिए दिया गया अनुदान
सरकार के बयान के अनुसार, जून, 2020 से जून, 2022 के बीच LPG की अंतरराष्ट्रीय कीमत में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, लेकिन ग्राहकों को राहत देने के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने इस दौरान LPG के घरेलू सिलेंडर की कीमत में मात्र 72 प्रतिशत ही इजाफा किया।
सरकार ने कहा कि इससे कंपनियों को बड़ा घाटा हुआ, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सुनिश्चित किया कि देशभर में रसोई गैस की सप्लाई होती रहे।
अन्य ऐलान
रेलवे के नॉन गजटेड कर्मचारियों को दिया जाएगा बोनस
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में 22,000 करोड़ रुपये के इस अनुदान को मंजूरी दी गई। बैठक में रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार, रेलवे के 11.27 लाख नॉन-गजटेड कर्मचारियों को 1,832 रुपये का काम आधारित बोनस दिया जाएगा। ये 78 दिन का बोनस होगा और अधिकतम 17,951 रुपये बोनस दिया जाएगा। रेलवे पुलिस (RPF/RPSF) के जवानों को बोनस नहीं मिलेगा।
रिकॉर्ड
नवंबर से मार्च के बीच 137 दिन तक नहीं हुई थी तेल की कीमतों में वृद्धि
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर से लेकर इस साल मार्च के बीच 137 दिन तक देश में तेल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
इसे पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा गया था क्योंकि जैसे ही चुनाव खत्म हुए, तेल की कीमतों में इजाफा कर दिया गया।
यूक्रेन युद्ध ने स्थिति को और जटिल कर दिया और इसके कारण कीमतों में बेहद तेज उछाल देखा गया।
महंगाई
देश में आसमान छू रही है महंगाई
ईंधन की कीमतों और यूक्रेन युद्ध के कारण अन्य चीजों, खासकर खाद्य पदार्थों, की कीमतें भी बढ़ी हैं और आम आदमी की जेब पर दबाव बढ़ा है।
अभी दूध से लेकर सब्जियों और खाने के अन्य सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं और महंगाई दर 8 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है।
सरकार ने पैक किए गए आटे, दूध और दही जैसी चीजों पर GST लगाने का निर्णय भी लिया है। इससे महंगाई और बढ़ सकती है।
रसोई गैस की कीमत
न्यूजबाइट्स प्लस
14.2 किलोग्राम के रसाई गैस के LPG सिलेंडर की कीमत में जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है और आखिरी बार 6 जुलाई को इसकी कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी।
अभी यह दिल्ली में 1,053 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 1,052.50 रुपये है, वहीं कोलकाता में यह 1,079 रुपये, चेन्नई में 1,068.50 रुपये और हैदराबाद में 1,100 रुपये में मिल रहा है।