Page Loader
इस दिवाली बच्चों को पहनाएं इस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े, लगेंगे बेहद स्टाइलिश

इस दिवाली बच्चों को पहनाएं इस तरह के ट्रेडिशनल कपड़े, लगेंगे बेहद स्टाइलिश

लेखन अंजली
Nov 06, 2020
12:20 pm

क्या है खबर?

दिवाली के मौके पर बड़ों की तरह बच्चे भी नए और फैशनेबल कपड़े पहनना काफी पंसद करते हैं। इस मौके पर बच्चों के लिए ट्रेडिशनल कपड़े सबसे बेहतर हो सकते हैं क्योंकि ये भारतीय परंपरा की झलक देते हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए दिवाली के कपड़े नहीं खरीदे हैं तो आप उनके लिए ट्रेडिशनल कपड़े खरीद सकते हैं। चलिए आपको ट्रेडिशनल कपड़ों के कुछ विकल्पों के बारे में बताते हैं।

#1

लहंगा विद लॉन्ग जैकेट

आमतौर पर छोटी बच्चियों को किसी भी खास अवसर पर माता-पिता गाउन या सामान्य लहंगा आदि पहनाना पसंद करते हैं, लेकिन इस दीवाली आप अपनी बच्ची को नीला, नारंगी, गुलाबी या लाल रंग का कोई लहंगा दिलवा सकते हैं। इसके अलावा स्टाइलिश और अलग लुक के लिए इस लहंगे को एक लॉन्ग जैकेट के साथ टीमअप करके पहना जा सकता है। वैसे भी बच्चों के फैशन ट्रेंड में आजकल लहंगा विद लॉन्ग जैकेट काफी छाया हुआ है।

#2

धोती स्टाइल ड्रेस

आमतौर पर जब ट्रेडिशनल कपड़ों की बात होती है तो लड़कियों और महिलाओं के कपड़ों में बहुत सारी वैरायटी होती हैं, जबकि लड़कों के पास पैंट-शर्ट, कुर्ता-पजामा या शेरवानी के ही विकल्प होते हैं। हालांकि आजकल छोती स्टाइल ड्रेस भी चलन में हैं और छोटे लड़के भी इन्हें पहन सकते हैं। वे इसमें ट्रेडिशनल के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी लगेंगे। इस ड्रेस की खासियत ये हैं कि ये बहुत आरामदायक भी होती है।

#3

लिटिल रेडीमेड साड़ी

अक्सर बहुत से छोटे बच्चे अपने बड़ों को देखकर वो सब चीजें या फिर बातें करने लगते हैं जो आमतौर पर बड़े करते हैं। उदाहरण के लिए छोटी बच्चियां जब भी अपनी मां को साड़ी पहनते देखती हैं तो वो भी साड़ी पहनने की जिद करने लग जाती हैं। अगर आपकी बच्ची भी ऐसा करती है तो इस दीवाली उसे सरप्राइज करने के लिए आप उसे रेडीमेड साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

#4

जैकेट विद कुर्ता-पजामा

अगर आप अपने छोटे बेटे को दीवाली पर ट्रेंडी और एथनिक आउटफिट लुक देना चाहते हैं तो आप उन्हें कुर्ते-पजामा के साथ नेहरू या बारीक एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट पहना सकते हैं। हालांकि अगर आपको यह अच्छा नहीं लगता तो आप इसकी जगह थ्री पीस एथनिक सेट का चयन भी कर सकते हैं। यह सेट भी आपके बेटे को ट्रेडिशनल के साथ-साथ क्लासी लुक दे सकता है। यह सेट किसी भी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है।