आम जनता को महंगाई का एक और झटका, 50 रुपये बढ़ी घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत
क्या है खबर?
महंगाई की मार झेल रही देश की आम जनता को एक और झटका लगा है। तेल कंपनियों ने आज से रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि कर दी है।
अब 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर की कीमत 1,050 रुपये से अधिक हो गई है।
मई के बाद ये तीसरी बार है जब रसोई गैस की कीमत में वृद्धि की गई है। आखिरी बार 19 मई को कीमत बढ़ाई गई थी।
LPG सिलेंडर
किस महानगर में कितनी हुई कीमत?
इस वृद्धि के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलो के रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये से बढ़कर 1,053 रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1,052.50 रुपये पर पहुंच गई है।
कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1,079 रुपये हो गई है, वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1,068.50 और हैदराबाद में 1,100 रुपये हो गई है।
टैक्स में अंतर के कारण अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमतें हैं।
सुरक्षा जमा राशि
घरेलू सिलेंडर की सुरक्षा जमा राशि में भी वृद्धि
घरेलू सिलेंडर की कीमत के साथ-साथ इसकी सुरक्षा जमा राशि में भी वृद्धि की गई है। अब 14.2 किलो के LPG सिलेंडर के लिए 1,450 रुपये की बजाय 2,200 रुपये जमा करने होंगे।
पांच किलो के सिलेंडर की सुरक्षा जमा राशि भी 800 रुपये से बढ़ाकर 1,150 रुपये कर दी गई है।
पांच किलो के सिलेंडर की कीमत में भी वृद्धि की गई है और अब ये पहले के मुकाबले 18 रुपये महंगा मिलेगा।
कटौती
जुलाई में दूसरी बार कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती
रसोई गैस और पांच किलो के सिलेंडर के विपरीत कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कटौती की गई है। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2,219 रुपये से घटकर 2,210.50 रुपये को हो गया है।
जुलाई में ये दूसरी बार है जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। इससे पहले 1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती की गई थी।
महंगाई
पहले से ही महंगाई से त्रस्त है आम जनता
गौरतलब है कि रसोई गैस की कीमत में ऐसे समय पर वृद्धि की गई है जब आम जनता पहले ही महंगाई से त्रस्त है।
दूध से लेकर सब्जियों और खाने के अन्य सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं और महंगाई दर 8 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है।
सरकार ने पैक किए गए आटे, दूध और दही जैसी चीजों पर GST लगाने का निर्णय भी लिया है। इससे महंगाई और बढ़ सकती है।
कारण
क्यों बढ़ रहे दाम?
कोरोना वायरस महामारी के कारण लगी पाबंदियां हटने के बाद मांग में एकदम आए उछाल, धीमे तेल उत्पादन और रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते LPG के दाम बढ़ रहे हैं।
युद्ध के चलते आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो रही है और इसका असर तेल समेत कई प्रकार की वस्तुओं पर पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं।