महाराष्ट्र: लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को दिया जा रहा पांच लाख का बीमा
क्या है खबर?
महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है। यहां सबसे अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग वैक्सीन लगवाने के प्रति गंभीर नहीं है। हालात है कि राज्य में अभी तक महज 3.69 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवाई है।
इसी बीच अब ग्राम पंचायतों ने लोगों को प्रेरित करने के लिए पांच लाख रुपये के बीमा का ऑफर दिया है।
हालात
महाराष्ट्र में यह है वैक्सीनेशन की स्थिति?
महाराष्ट्र में 25 मई तक महज 3.69 प्रतिशत यानी 44,28,239 लोगों को ही वैक्सीन की दोेनों खुराकें लगी है।
मुंबई में सबसे अधिक 6.12 प्रतिशत, पुणे में 5.86 प्रतिशत और नागपुर में 5.71 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराकें लगी है।
इसी तरह ठाणे, रायगढ़, अमरावती में 3.5 प्रतिशत भी कम वैक्सीनेशन हुआ है।
इसके अलावा हिंगोली में सबसे कम 2.29 प्रतिशत, पालघर 2.34, परभनी 2.48, ओस्मानाबाद 2.58, नंदुरबार 2.75, जलगांव 2.76 और गढ़चिरोली में 2.84 प्रतिशत को वैक्सीन लगी है।
खौफ
वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों और आदिवासियों में बैठा है खौफ
NDTV के अनुसार आंकड़ों में वैक्सीनेशन के आंकड़ों में महाराष्ट्र भले ही अन्य राज्यों की तुलना में काफी आगे नजर आ रहा है, लेकिन हकीकत में यहां अब तक महज 3.69 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी है।
सबसे बुरी हालत हिंगोली, पालघर, नंदुरबार, परभनी, जलगांव, गढ़चिरौली जिलों की है। यहां तीन प्रतिशत से कम लोगों को दोनों खुराकें लगी है। ग्रामीणों ने वैक्सीन को लेकर खौफ बैठा हुआ है।
प्रयास
वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को दिया जा रहा बीमा का ऑफर
वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों में बैठे डर को खत्म करने के लिए अब ग्राम पंचायतों की ओर से बीमा का ऑफर दिया जा रहा है। इसकी पहल हिंगोली जिले की ग्राम पंचायत अंजनवाडा ने की है।
ग्राम पंचायत प्रशासन ने वैक्सीन लगवाने वाले और टेस्ट कराने वालों को पांच लाख के बीमा का ऑफर दिया है।
बता दें हिंगोली जिले में सबसे कम सिर्फ 2.29 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी है।
बयान
ग्राम पंचायत उठाएगी बीमा की प्रीमियम राशि का खर्च- जयवंशी
हिंगोली के जिला कलक्टर रुचेश जयवंशी ने कहा, "यह बीमा ग्राम पंचायत की तरफ से दिया जाएगा और इसमें प्रशासन का कोई पैसा खर्च नहीं होगा। इसके प्रीमियम का भुगतान ग्राम पंचायत को घर-पानी टैक्स से होने वाली आय से किया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "यह लोगों में डर खत्म करने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने का तरीका है। यह शुरुआत है और भी ग्राम पंचायत आगे आए, बेशक इससे मदद मिलेगी।"
सफलता
बीमा के ऑफर के बाद वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग
हिंगोली के एक ग्रामीण ने बताया कि ऑफर के बाद कुछ लोग कोरोना टेस्ट कराने के साथ वैक्सीन लगवाने भी पहुंचे हैं। सरपंच ने सभी को समझाया है। अब लोगों में थोड़ा डर कम होने लगा है। पंचायत का यह अच्छा फैसला है और इससे लोगों में हिम्मत बन रही है।
इसी तरह नाशिक के आदिवासी कलवण इलाके से विधायक नितिन पवार ने घोषणा की है की वह जागरुकता कार्यक्रम के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपये देंगे।
संक्रमण
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 24,136 नए मामले सामने आए और 1,137 लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56,26,155 पर पहुंच गई है।
इनमें से 90,349 की मौत हो चुकी है और 52,18,768 उपचार के बाद ठीक हो गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 3,17,038 पर आ गई है।