सरकार ने कोरोना वैक्सीन और ऑक्सीजन सहित उपकरणों से तीन महीने के लिए हटाया आयात शुल्क
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसी तरह 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन भी लगाई जानी है। इसको देखते हुए सरकार ने शनिवार को बड़ा निर्णय किया है। सरकार ने कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन और संबंधित उपकरणों के सुगम आयात के लिए तीन महीने तक मूल सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर हटाने का निर्णय किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया अहम निर्णय
NDTV के अनुसार देश में बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई मंत्रियों और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ-साथ अस्पतालों में रोगियों की देखभाल के लिए आवश्यक उपकरणों की तत्काल आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने मूल सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर हटाने का निर्णय किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्व विभाग को दिए निर्देश
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्व विभाग को वैक्सीन, ऑक्सीजन और उपचार संबंधी उपकरणों को तत्काल प्रभाव से कस्टम क्लियरेंस देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को अगले तीन महीने वैक्सीन, ऑक्सीजन और उनसे संबंधित उपकरणों पर किसी भी तरह का सीमा शुल्क नहीं लेने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी मंत्रालयों और विभागों से ऑक्सीजन और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए तालमेल से काम करने पर जोर दिया।
कम होगी ऑक्सीजन और वैक्सीन की कीमत
बता दें कि सरकार इस समय विदेशों से आने वाली वैक्सीनों पर 10 प्रतिशत सीमा शुल्क या आयात शुल्क और 16.5 प्रतिशत I-GST तथा सामाजिक कल्याण सेस लगाती है। इन करों के चलते आयातित वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक के मुकाबले काफी महंगी हो जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद अब आयातीत वैक्सीनों की कीमत कम देखने को मिलेगी और ऑक्सीजन सहित अन्य संबंधित उपकर भी सस्ते होंगे।
ऑक्सीजन की कमी से लगातार हो रही मरीजों की मौत
देश में ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार रात राजधानी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भी 25 मरीजों की मौत हो गई और शनिवार को पंजाब के अमृतसर में एक निजी अस्पताल में छह मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने चेतावनी देते हुए मदद की गुहार लगाई है।
सिंगापुर से ऑक्सीजन मंगवा रही सरकार
बता दें कि केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सिंगापुर से हवाई मार्ग से ऑक्सीजन के चार टैंकर मंगवाए हैं। इन टैंकर्स को भारतीय वायुसेना के C-17 एयरक्राफ्ट से लाया जा रहा है। इनके पहुंचने के बाद देशभर में आपूर्ति की जाएगी।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए और 2,624 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है। इनमें से 1,89,544 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 25 लाख के आंकड़े को पार करके 25,52,940 हो गई है।