बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: आज शुरु होगी वनडे सीरीज, श्रीलंका का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
श्रीलंका क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश में है और आज दोपहर से दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे खेला जाना है। इस बीच श्रीलंका के शिरन फर्नांडो कोरोना संक्रमित मिले हैं। चमिंडा वास और इसुरु उदाना भी कोरोना संक्रमित मिले थे, लेकिन 22 मई को लिए गए सैंपल में वे निगेटिव पाए गए हैं। पहला वनडे शेड्यूल के हिसाब से आज दोपहर को खेला जाएगा।
क्रिकइंफो ने बताए थे तीन, लेकिन क्रिकबज ने बताया केवल एक ही खिलाड़ी पॉजिटिव
ESPNcricinfo ने रिपोर्ट किया था कि श्रीलंका के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और श्रीलंकाई टीम वापस अपने देश जाने पर विचार कर रही है। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन में दो लोग कोरोना निगेटिव हैं और उनकी रिपोर्ट फाल्स पॉजिटिव आई थी। फिलहाल पॉजिटिव मिले फर्नांडो और अन्य दो लोग होटल के कमरे में ही रहेंगे और पहले वनडे के लिए टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे।
कोरोना की वैक्सीन लेकर बांग्लादेश दौरे पर आया है श्रीलंकाई दल
श्रीलंका के गेंदबाजी कोच चमिंडा वास ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है और उनकी रिपोर्ट को पहले से ही संदिग्ध माना जा रहा था। इसके अलावा इसुरु उदाना भी पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे और इसी कारण उनकी रिपोर्ट पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा था। बांग्लादेश दौरे पर आए श्रीलंकाई दल के सभी सदस्यों ने वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूर ली है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया है पहले बल्लेबाजी का फैसला
ढाका में शुरु होने जा रहे पहले वनडे में बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम में शाकिब अह हसन की वापसी हुई है। पहले वनडे के लिए बांग्लादेश की टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, अफिफ होसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
पहले वनडे के लिए श्रीलंका की टीम
कुशल परेरा (कप्तान और विकेटकीपर), दनुश्का गुनाथिलका, पथुम निसंका, कुशल मेंडिस, धनंजया डिसिल्वा, दसुन शनाका, असेन बंडारा, वनिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षण संदकन, दुष्मांथा चमीरा।