Page Loader
राजधानी दिल्ली में मार्च के बाद पहली बार कम हुए कोरोना वायरस के सक्रिय मामले

राजधानी दिल्ली में मार्च के बाद पहली बार कम हुए कोरोना वायरस के सक्रिय मामले

Apr 22, 2020
08:46 am

क्या है खबर?

राजधानी दिल्ली में मार्च के बाद पहली बार कोरोना वायरस (COVID-19) के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई है। गौरतलब है कि दिल्ली में मार्च के दूसरे सप्ताह में इस महामारी का पहला मामला सामने आया था। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,668 सक्रिय मामले, थे, जो कम होकर सोमवार को 1,603 और मंगलवार को 1,498 हो गए। मंगलवार को 180 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए और 75 नए मामले सामने आए।

जानकारी

दिल्ली में अब तक 47 मौतें

मंगलवार को एक राहत भरी खबर यह भी रही कि दो सप्ताह बाद पहली बार COVID-19 से कोई मौत नहीं हुई। अभी तक दिल्ली में कुल 47 लोग महामारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।

बयान

आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले- अधिकारी

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, "ये आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि अगले महीने भी नए मामलों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा होगी। हमने अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मामलों में उछाल देखा था। उस दौरान और उनसे पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं। अगर दो सप्ताह तक नए मामलों की संख्या कम रहती है तो हम बेहतर स्थिति में होंगे।"

जानकारी

मीडियाकर्मियों के टेस्ट कराएगी दिल्ली सरकार

तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कई कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे कई पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के कर्मचारियों को संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने भी पत्रकारों का कोरोना वायरस टेस्ट कराने का फैसला लिया है।

ऐहतियात

दिल्ली-नोएडा सीमा अगले आदेश तक सील

मंगलवार को ऐहतियात के तौर पर दिल्ली-नोएडा सीमा को सील कर दिया गया है। यह कदम नोएडा में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगे लोगों, जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों और एंबुलेंस को ही एक जगह से दूसरी जगह जाने की इजाजत दी जाएगी। प्रशासन ने पाया कि पिछले कुछ दिनों में नोएडा में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से अधिकतर के दिल्ली में संपर्क थे।

संक्रमण

2,000 से ज्यादा मामलों वाला तीसरा राज्य बना गुजरात

गुजरात देश का तीसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण की मामलों की संंख्या 2,000 से पार पहुंच गई है। महामारी का नया हॉटस्पॉट बने गुजरात में मंगलवार को 239 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले 2,178 पहुंच गए। राज्य में अब तक 90 लोग वायरस का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं। यहां का अहमदाबाद सबसे बुरी तरह प्रभावित है। गुजरात से पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले हैं।

राहत

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अच्छी खबर

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक अच्छी खबर आई है। भारत में कोरोना वायरस के प्रसार का R0 (आर नॉट) लगातार नीचे गिर रहा है और ये 11 अप्रैल के 1.55 से गिरकर अब 1.36 पर पहुंच गया है। R0 से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की दर का पता चलता है और ये जितनी कम होती है, संकमण उतनी धीमी गति से फैलता है। इसके बारे में आप यहां टैप कर विस्तार से पढ़ सकते हैं।

जानकारी

ICMR की सलाह, दो दिन तक रैपिड टेस्ट किट का प्रयोग न करें राज्य

इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने राज्यों को दो दिन तक कोरोना वायरस की रैपिड टेस्ट किट प्रयोग न करने को कहा है। कई राज्यों के किट में समस्या होने की शिकायत करने के बाद ICMR ने ये सलाह दी है।

संक्रमण

भारत में अब तक कुल कितने मामले?

बुधवार सुबह तक देश में कुल 19,984 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 15,474 सक्रिय मामले हैं, 3,869 ठीक हो चुके हैं और 640 अपनी जान गंवा चुके हैं। केंद्र सरकार के विश्लेषण में भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर होने की बात सामने आई है। भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर मरीजों और मौतों की संख्या अन्य देशों की तुलना में कई गुना कम है।