ट्रंप की चीन को धमकी- कोरोना वायरस फैलने के पीछे जिम्मेदार मिला तो भुगतने होंगे नतीजे
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है।
शनिवार को उन्होंने कहा कि अगर चीन ने 'जानबूझकर' कोरोना वायरस फैलाया है तो उसे इसके 'परिणाम' भुगतने होंगे।
ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "चीन में इसकी शुुरुआत से पहले ही इसे रोका जा सकता था, लेकिन यह नहीं रोका गया। अब पूरी दुनिया इसकी वजह से मुश्किलों का सामना कर रही है।"
जानकारी
गलती को गलती माना जा सकता है- ट्रंप
ट्रंप ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा, "अगर यह गलती थी तो इसे गलती माना जा सकता है, लेकिन अगर वो जानबूझकर इस प्रकोप के जिम्मेदार हैं तो मैं आपको बता दूं कि उन्हें इसके परिणाम भी भुगतने होंगे।"
निशाना
कोरोना वायरस को 'चाइनीज वायरस' बता चुके हैं ट्रंप
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप शुरुआत से ही कोरोना वायरस प्रकोप के पीछे चीन को जिम्मेदार मानते आए हैं। उन्होंने चीन से इस वायरस की उत्पत्ति होने की तरफ इशारा करते हुए कोरोना वायरस को 'चाइनीज वायरस' कहना शुरू कया था।
वहीं उनके प्रशासन के दूसरे अधिकारी इसे 'वुहान वायरस' कहकर संबोधित कर रहे थे। ऐसा माना जाता है कि चीन के वुहान से इस खतरनाक वायरस की शुरुआत हुई थी।
बयान
ट्रंप बोले- चीन के साथ संबंधों में आया अंतर
ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस की शुरुआत से पहले उनके चीन के साथ अच्छे संबंध थे, लेकिन अब इसमें बहुत अंतर आ गया है।
चीन की तरफ से सहयोग न मिलने की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "कोई और मामला होता तो वो हमें जाने देते। हमने बहुत पहले जाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मुझे लगता है कि उन्हें लगा कि यह बहुत खराब हुआ है और वो इसे लेकर सहज नहीं है।"
कोरोना वायरस
अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
अमेरिका दुनिया में सबसे बुरी तरह कोरोना वायरस के प्रकोप का शिकार हुआ है। यहां अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 39,000 से ज्यादा की मौत हुई है।
अमेरिका में संक्रमण को काबू में न कर पाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना हो रही है।
इसी बीच ट्रंप ने महामारी को काबू में करने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और चीन पर पर्याप्त कदम न उठाने का आरोप जड़ दिया।
कोरोना वायरस
ट्रंप बोले- चीन के आंकड़े भरोसे लायक नहीं
लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमितों और मृतकों की संख्या में इजाफा दिखाया था।
ट्रंप ने कहा था कि चीन में संक्रमण के मामले अमेरिका से ज्यादा और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। हालांकि, उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए कोई सबूत पेश नहीं किए थे।
चीन की 0.33 प्रतिशत मृत्यू दर की तरफ इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा कि इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
दावा
अमेरिका मीडिया ने किया वुहान लैब से कोरोना वायरस फैलने का दावा
अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज ने दावा किया था कि दुनियाभर में महामारी फैलाने वाला कोरोना वायरस वुहान की लैब से लीक हुआ है।
चैनल ने दावा किया कि यह वायरस चमगादड़ में पाया जाता है और वुहान लैब में इस पर रिसर्च हो रही थी। यहां की एक इंटर्न की गलती से यह वायरस लीक हो गया और पूरी दुनिया में फैल गया।
ट्रंप प्रशासन ने इन दावों की जांच कराने की बात कही है।
प्रतिक्रिया
वुहान लैब के निदेशक ने क्या प्रतिक्रिया दी?
वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के जिस लैब से कोरोना वायरस के लीक होने की बात कही जा रही है उसके निदेशक युआन झिमिंग ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा असंभव है।
झिमिंग ने कहा, "ऐसा कोई तरीका नहीं है कि यह वायरस हमसे फैला है। हमारा कोई कर्मचारी इससे संक्रमित नहीं हुआ। पूरा इंस्टीट्यूट कोरोना वायरस से जुड़े अलग-अलग पहलुओं की जांच में लगा है। कुछ लोग जानबूझकर गलत आरोप लगा रहे हैं।"