NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    एशिया कप क्रिकेट
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / कोरोना वायरस: मुरादाबाद में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला, डॉक्टर सहित आधा दर्जन घायल
    कोरोना वायरस: मुरादाबाद में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला, डॉक्टर सहित आधा दर्जन घायल
    देश

    कोरोना वायरस: मुरादाबाद में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला, डॉक्टर सहित आधा दर्जन घायल

    लेखन भारत शर्मा
    April 15, 2020 | 06:20 pm 1 मिनट में पढ़ें
    कोरोना वायरस: मुरादाबाद में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला, डॉक्टर सहित आधा दर्जन घायल

    सरकार देश में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ लोग प्रयासों को सफल नहीं होने देना चाहते हैं। यही कारण है कि कोरोना की जांच करने पहुंचने वाली मेडिकल टीमों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही है। बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मरीज की संक्रमण से मौत होने के बाद जांच के लिए गई मेडिकल और पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया।

    डॉक्टर सहित आधा दर्जन चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी घायल

    मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि कोरोना हॉटस्पॉट नवाबपुरा में हाजी नेक की मस्जिद के पास कोरोना संक्रमण से सरताज नाम शख्स की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके भाई को होम क्वारंटाइन किया गया था। बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल टीम पुलिस के साथ उसे लेने और अन्य लोगों की जांच करने गई थी। उसी दौरान करीब 150 लोगों ने हमला कर दिया। इसमें डॉक्टर एचसी मिश्र सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

    उपद्रवियों ने योजना बनाकर किया हमला

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल टीम ने सरताज के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को एम्बुलेंस में बैठा लिया था। उसी दौरान अचानक आए 150 से अधिक लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। मेडिकल टीम को बचने तक का मौका नहीं मिला।

    चिकित्सा टीम के बचाव को पहुंची पुलिस पर किया पथराव

    पुलिस अधीक्षक पाठक ने बताया कि लोगों ने सुधीर अग्रवाल को बंधक बना लिया और टेक्निशियन से जमकर मारपीट की। पुलिस के पहुंचने पर उग्र भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पुलिसकर्मियों को उल्टे पैर भागना पड़ा। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त जाब्ते ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। शहर के इमाम को बुलाकर डॉक्टर को छुड़ाया गया।

    आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई

    पुलिस अधीक्षक पाठक ने बताया कि मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सरकार हमले हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी लोगों से की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

    घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

    पुलिस अधीक्षक पाठक ने बताया कि उन्होंने में घायल हुए डॉक्टर एचसी मिश्रा, चार चिकित्साकर्मी और एक पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करया गया है। उनका उपचार जारी है। उनके बयानों के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    17 लोगों के संक्रमित होने पर हॉटस्पॉट बना नवाबपुर

    बता दें कि सरताज के 9 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई थीं और 13 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेडिकल टीम ने उसके परिजनों सहित क्षेत्र के करीब 57 लोगों सैंपल लिए थे। जांच में 17 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई थीं। ऐसे में सरकार ने इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट की सूची में डालकर सील करने का निर्णय किया था। बुधवार को सरताज के भाई को लेने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया।

    बिहार में चिकित्सा टीम पर किया हमला

    इस बीच बिहार के औरंगाबाद में भी गोह थाना के एकौनी गांव में चिकित्सा विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है। ग्रामीणों ने डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों से मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। मेडिकल टीम जैसे-तैसे जान बचाकर वहां भागी।

    मेरठ में भी लोगों ने किया था पुलिस टीम पर हमला

    गत शुक्रवार को मेरठ में जली कोठी क्षेत्र की पानी वाली गली स्थित दरी वाली मस्जिद के छह लोगों में चार के संक्रमण की पुष्टि होने पर पुलिस उसे क्षेत्र को हॉटस्पॉट के रूप में सील करने गई थी। उसी दौरान लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतेंदर सिंह और थानाप्रभारी मुकेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा। इसके बाद मौलाना सहित चार जनों को हिरासत में लिया गया था।

    भारत और उत्तर प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

    भारत में बुधवार तक संक्रमण के 11,439 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 377 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं 9,756 का इलाज चल रहा है और 1,306 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में अब तक 674 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    भारत की खबरें
    उत्तर प्रदेश
    कोरोना वायरस
    लॉकडाउन

    भारत की खबरें

    कोरोना वायरस: रेड जोन में रखे जाएंगे हरियाणा के 20 जिले- रिपोर्ट हरियाणा
    लॉकडाउन: देश में 20 अप्रैल से खुलेंगे हाईवे पर स्थित ढाबे और ट्रक रिपेयरिंग की दुकानें गृह मंत्रालय
    लॉकडाउन: वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति के साथ 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय गृह मंत्रालय
    कोरोना वायरस: 5 करोड़ बार डाउनलोड हुई आरोग्य सेतु ऐप, तोड़ा पोकेमॉन गो का रिकॉर्ड एंड्रॉयड

    उत्तर प्रदेश

    उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस की दहशत के बीच पैदा हुआ बच्चा, परिजनों ने नाम रखा 'सैनिटाइजर' छत्तीसगढ़
    कोरोना वायरस: क्या हैं आगरा मॉडल और भीलवाड़ा मॉडल और इनमें क्या अंतर है? राजस्थान
    उत्तर प्रदेश: पति से झगड़े के बाद महिला ने पांच बच्चों को गंगा नदी में फेंका हत्या
    उत्तर प्रदेश: एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 14 गांव सील दिल्ली

    कोरोना वायरस

    कोरोना वायरस: इन टिप्स को फॉलो करके अपने मास्क को धोएं और रखें साफ लाइफस्टाइल
    कोरोना वायरस: देश के इन चार शहरों में आधी से ज्यादा मौतें मुंबई
    गुजरात: COVID-19 संक्रमित विधायक से मिलने के बाद मुख्यमंत्री रुपाणी ने खुद को आइसोलेट किया गुजरात
    कोरोना वायरस: प्रशासन और विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण क्यों बना हुआ है धारावी? भारत की खबरें

    लॉकडाउन

    लॉकडाउन 2.0: किन ऑफिस को मिली खुलने की इजाजत और किन नियमों का करना होगा पालन? गृह मंत्रालय
    सलमान खान शुरु करने जा रहे हैं अपना यूट्यूब चैनल, फैंस को सुनाएंगे दिलचस्प किस्से यूट्यूब
    लॉकडाउन: मजदूरों को गुमराह कर बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा करने का आरोपी शख्स गिरफ्तार मुंबई
    लॉकडाउन में भी देख पाएंगे 'तारक मेहता...' के नए एपिसोड्स, शुरु हो सकती है शूटिंग टीवी शो
    अगली खबर

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023