तबलीगी जमात मामला: अलग-अलग मस्जिदों से 800 विदेशी मिले, बाकियों की तलाश जारी
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर में अब तक सामने आए कोरोना वायरस के कुल मामलों में एक चौथाई तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अब पता चला है कि कार्यक्रम में शामिल हुए कई विदेशी नागरिक दिल्ली की अलग-अलग मस्जिदों में छिपे थे, जिससे वहां भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
पुलिस ने सरकार से की मस्जिदें खाली कराने की मांग
इस हफ्ते की शुरुआत में जब सुरक्षा एजेंसियां और स्वास्थ्यकर्मी निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में रह रहे लगभग 2,300 लोगों को निकाल रही थी, तभी दिल्ली पुलिस को पता चला कि कार्यक्रम में शामिल हुए कई विदेशी नागरिक राजधानी की 16 अलग-अलग मस्जिदों में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत दिल्ली सरकार से ये मस्जिदें खाली कराने की मांग की ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
दिल्ली पुलिस, सरकार और स्वास्थ्यकर्मियों ने शुरू किया तलाशी अभियान
जांच में पता चला कि मार्च में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 187 विदेशी और 20 से ज्यादा भारतीय नागरिक दिल्ली की अलग-अलग मस्जिदों मे चले गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने इनकी तलाश का अभियान शुरू किया। अब तक इन टीमों ने राजधानी की अलग-अलग मस्जिदों में छिपे जमात से जुड़े 800 विदेशियों को ढूंढ निकाला है, जबकि अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है।
इन 800 लोगों के टेस्ट होने बाकी
तबलीगी जमात से जुड़े सैंकड़ों लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं इन 800 लोगों के टेस्ट होना बाकी है। हिदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया, "अब यह डर सता रहा है कि अगर इनमें से कोई संक्रमित पाया गया तो वो अब तक कई और लोगों को भी संक्रमित कर चुका होगा।" उन्होंने कहा कि इनके टेस्ट की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी वहीं लगभग 100 और विदेशियों की तलाश अभी जारी है।
कार्यक्रम में शामिल होने आए थे 2,100 विदेशी
मरकज में विदेशी नागरिकों के रजिस्टर को देखने वाले अधिकारियों ने बताया कि 1 से 18 मार्च के बीच लगभग 2,100 विदेशी यहां आए थे। इनमें से लगभग 824 अलग-अलग हिस्सों में धर्म प्रचार के लिए निकल गए, जबकि 216 को स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासन ने यहां से निकाला था। एक अधिकारी ने कहा, "हमें लगता है कि लगभग 900 विदेशी राष्ट्रीय राजधानी की अलग-अलग मस्जिदों में छिपे हैं।" इनमें से लगभग 800 मिल चुके हैं।
मस्जिद खाली कराए जाने तक 24 लोग हो चुके थे संक्रमित
इस हफ्ते जब पुलिस और प्रशासन ने मरकज मस्जिद को खाली कराया था, तब तक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी और लगभग 200 लोगों में लक्षण देखे गए थे।
दिल्ली में दो तिहाई मामले तबलीगी जमात से जुड़े
अभी तक दिल्ली में पाए गए कुल संक्रमितों में से दो तिहाई इस तबलीगी जमात से जुड़े हैं। शुक्रवार तक दिल्ली में 386 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसमें से 259 लोग जमात से जुड़े हैं। इसी तरह शुक्रवार को देश में सामने आए इस महामारी 2,301 मामलों में से 647 केवल तबलीगी जमात से जुड़े हैं। इसके अलावा 56 में से लगभग 15 मौतों का संबंध भी तबलीगी जमात से है।