भागने की कोशिश कर रहे थे तबलीगी जमात से जुड़े आठ विदेशी, विमान से उतारे गए
भारत से भागने की कोशिश कर रहे तबलीगी जमात के आठ मलेशियाई सदस्यों को रविवार को मलेशिया जा रहे एक विमान से उतार लिया गया। खबरों के अनुसार, वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में छिपे हुए थे और आज सुबह एयरपोर्ट पहुंचे थे। मलेशिया भारत में फंसे अपने नागरिकों को विशेष विमानों के जरिए निकाल रहा है और ऐसे ही एक विमान में बैठकर ये भारत से भाग रहे थे। लेकिन अधिकारियों ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।
30 मलेशियाई नागरिकों को लेकर उड़ाने भरने वाला था विमान
भारत में फंसे मलेशियाई नागरिकों को लेने आए मलिंदो एयरलाइंस के विमान को मुंबई होते हुए दिल्ली से क्वालालंपुर जाना था। 30 मलेशियाई नागरिकों के साथ ये उड़ान भरने को तैयार था, लेकिन तभी दोपहर करीब 12:30 बजे इसे रोक दिया गया और आठ लोगों को उतार लिया गया। 'इंडिया टुडे' के अनुसार, ये आठों लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए थे। उनके तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल होने का संदेह है।
आठों को किया गया पुलिस के हवाले, हो रही पूछताछ
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल होने वाले विदेशियों से संबंधित एक लुकआउट नोटिस देखने के बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने ये कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को सूचित किया गया और सभी आठों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनसे निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल होने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
क्या है तबलीगी जमात का मामला?
पिछले महीने निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में तबलीगी जमात ने एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के हजारों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट गए, वहीं लगभग 2,000 लोग पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए मस्जिद में ही रुके रहे। इस आयोजन से संबंधित रहे 17 राज्यों के 1,023 लोगों को अब तक संक्रमित पाया जा चुका है। वहीं लगभग 22,000 को अलग-अलग राज्यों में क्वारंटाइन किया गया है।
तबलीगी के 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैकलिस्ट कर चुका है गृह मंत्रालय
इस आयोजन में शामिल हुए लोगों विशेषकर विदेशियों को युद्धस्तर पर पूरे देश में ढूढ़ा जा रहा है। इस बीच गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसके अलावा उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि ये मिशनरी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर भारत आए थेे और तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर यात्री वीजा नियमों का उल्लंघन किया।
भारत में 3,374 मामले, 77 की मौत
बता दें कि रविवार सुबह नौ बजे तक भारत में कोरोना वायरस के 3,374 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 77 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 266 को सफल इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है।