अब महाराष्ट्र में होगी शराब की होम डिलीवरी, सरकार ने शर्तों के आधार पर दी मंजूरी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच अब महाराष्ट्र में शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी।
महाराष्ट्र सरकार ने राजस्व को बढ़ाने के लिए मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ इसकी इजाजज दे दी है।
सरकार ने सभी शराब दुकान संचालकों को दो दिन में होम डिलीवरी की सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब राज्य में गुरुवार से शराब की होम डिलीवरी होने की संभावना है।
शर्त
शराब की होम डिलीवरी के लिए इन शर्तों का करना होगा पालन
आबकारी आयुक्त कांतीलाल उमाप ने बताया कि लाइसेंसशुदा दुकानदार ही सिर्फ बोतल बंद बियर, वाइन और हल्की शराब की होम डिलीवरी कर सकेंगे।
होम डिलीवरी की व्यवस्था दुकान संचालकों को ही करनी होगी। इसके अलावा राज्य में शराब की होम डिलीवरी सिर्फ कोरोना लॉकडॉउन की अवधि तक ही होगी।
दुकान संचालक डिलीवरी ब्वॉय की मेडिकल जांच रिपोर्ट और अन्य जानकारी विभाग को देंगे। डिलीवरी बॉय को ग्लव्स, मास्क और गॉगल पहनना अनिवार्य होगा। दुकानें शाम 6 बजे बंद होगी।
जानकारी
अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी होम डिलीवरी
आबकारी आयुक्त ने बताया कि यह आदेश डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 के तहत यह तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इस मामले में अगला आदेश नहीं देती। इसका मतलब है कि राज्य में हमेशा होम डिलीवरी के आदेश नहीं दिए गए हैं।
ई-टोकन
शराब खरीदने के लिए लेना होगा ई-टोकन
महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे शहर में शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की शुरुआत की है। पिछले सप्ताह कई स्थानों पर शराब की दुकानों पर जमकर सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन किया गया था।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि इस नई प्रणाली के तहत राज्य के आबकारी विभाग की वेबसाइट पर लोग खुद को पंजीकृत करने के बाद टोकन हासिल करेंगे और फिर दुकान से शराब ले सकेंगे।
जानकारी
पुणे में होगी ई-टोकन शुरुआत
आबकारी आयुक्त ने बताया कि सरकार की योजना एक निश्चित संख्या में ही टोकन जारी करने की है। इस व्यवस्था की शुरुआत पुणे में होगी और अगर यह यहां सफल होता है तो इसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।
उल्लंघन
सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन होने पर बंद करा दी थी दुकानें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सरकार का खजाना भी खाली हो रहा है।
ऐसे में बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन शराब की दुकानों पर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गईं।
इसके बाद सरकार ने दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया था। ऐसे में सरकार ने अब होम डिलीवरी का निर्णय किया है।
जानकारी
सुप्रीम कोर्ट ने कही थी सरकारों से विचार करने की बात
बता दें कि शराब दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अपने-अपने राज्यों में शराब की होम डिलीवरी कराने पर विचार करने को कहा था।
छत्तीसगढ़-पंजाब
छत्तीसगढ़ और पंजाब में हो रही है शराब की होम डिलीवरी
बता दें कि लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने सबसे पहले राज्य में शराब की होम डिलीवरी कराने का निर्णय किया था।
सरकार की ओर से विभागीय वेबसाइट पर पंजीयन कराने के बाद शराब की होम डिलीवरी मंगवाई जा सकती है। इसके लिए ग्राहक को 120 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होता है।
इसके बाद पंजाब सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार ने शराब की होम डिलीवरी कराने का निर्णय किया था। दिल्ली में ई-टोकन के जरिए बिक्री की जा रही है।
संक्रमण
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को देश में 3,604 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है।
इसके अलावा सोमवार को 87 मरीजों की मौत हुई और कोरोना से मौत का आंकड़ा 2,293 पर पहुंच गया। इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसी तरह महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 23,401 पहुंच गई हैं और अब तक 468 लोगों की मौत हो गई।