पूनावाला के कोरोना वैक्सीन के लिए 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े से सहमत नहीं है सरकार
कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए दुनियाभर में शोध चल रहे हैं। इन सबके बीच कोरोना वैक्सीन के उत्पादन की तैयारियों में लगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने सरकार से बजट को लेकर सवाल पूछा था। इस पर अब केंद्र सरकार ने जवाब दे दिया है। सरकार का कहना है कि वह SII के CEO के वैक्सीन वितरण के लिए तैयार किए गए 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े से सहमत नहीं है।
पूनावाला ने चार दिन पहले पूछा था बड़ा सवाल
गत 26 सितंबर को SII के CEO अदार पूनावाला ने ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए सवाल पूछा था कि क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये होंगे? क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय को वैक्सीन खरीदकर हर भारतीय तक पहुंचाने में इसकी जरूरत होगी। यह अगली चुनौती है, जिसका समाधान ढूंढना होगा। उन्होंने लिखा कि वो सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि योजना बनाने और वैक्सीन कंपनियों को मार्गदर्शन की जरूरत होगी।
स्वास्थ्य सचिव ने कही पूनावाला के आंकड़े से सहम नहीं होने की बात
SII के CEO पूनावाला के सवाल पर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "हम 80,000 करोड़ के आंकड़े से सहमत नहीं हैं। सरकार के पास वैक्सीन के लिए पर्याप्त फंड है।" उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति ने बजट को लेकर ट्वीट किया था, उसी व्यक्ति ने बाद में ट्वीट कर यह भी कहा कि सरकार की प्लानिंग पर पूरा भरोसा है।" उन्होंने कहा कि इस मामले पर कई बैठकें हो रही हैं।
सरकार ने वैक्सीन को लेकर बनाया राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव भूषण ने कहा कि सरकार ने वैक्सीन की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह बनाया है और उन्होंने अब तक पांच बैठकें भी कर ली हैं। इन बैठकों में उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन वितरण की प्रक्रिया और इसके लिए जरूरी राशि के संदर्भ में बातचीत की है। इन मीटिंग में सकरार ने जरूरी रकम के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस समय सरकार के पास रकम वैक्सीन के लिए पर्याप्त बजट है।
गरीब देशों के लिए 10 करोड़ अतिरिक्त खुराक का उत्पादन करेगा SII
बता दें कि मंगलवार को SII ने ट्वीट कर वैक्सनी का उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी थी। कंपनी ने ट्वीट किया था, 'अगस्त में हमने अपने वैश्विक सहयोगियों के साथ कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक वितरित करने की घोषणा की थी, लेकिन अब हम कोरोना वायरस की सुरक्षित एवं प्रभावी 10 करोड़ खुराक का अतिरिक्त उत्पादन करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।' कंपनी ने 2021 के जून तक वैक्सीन का वितरण शुरू करने की भी बात कही थी।
SII ने वैक्सीन के उत्पादन और वितरण के लिए एस्ट्राजेनेका से किया है करार
बता दें कि SII ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर वैक्सनी तैयार करने वाली ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ वैक्सनी का भारत में क्लिनिकल ट्रायल, उत्पादन और वितरण को लेकर करार कर रखा है।
दुनिया में यह है कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति
दुनिया में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10.06 लाख के पार पहुंच गई है, वहीं 3.35 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 71.88 लाख लोग संक्रमित और 2.06 की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर स्थित भारत में संक्रमितों की संख्या 62,25,763 पहुंच गई है और 97,497 की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 47.77 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.43 लाख की मौत हुई है।