कोरोना वायरस: देशभर में अब तक 1,373 मौतें, इनमें से 72 प्रतिशत केवल 20 जिलों में
क्या है खबर?
देश में कोरोना के प्रकोप को थामने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।
इसमें प्रत्येक जोन में शर्तों के आधार पर कुछ रियायतें दी गई है। हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में कोई रियायत नहीं दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 20 जिलों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। कोरोना से हुई कुल मौतों (1,373) में से 72% इन्हीं 20 जिलों में हुई है। ऐसे में यहां अधिक सतर्कता जरूरी है।
डाटा
पांच राज्यों में हुई 82% मौतें
देशभर में हुई कुल मौतों में राज्यों की बात करें तो पांच राज्यों में 82% मौते हुई हैं। 1,373 मौतों में से 1,129 पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में हुई हैं। इनमें दिल्ली (64), गुजरात (290), मध्य प्रदेश (156), महाराष्ट्र (548) और राजस्थान (71) शामिल है।
बैठक
केंद्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्य सचिवों की बैठक
लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू होने से पहले रविवार को सभी राज्य सचिवों की बैठक केंद्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई।
इसमें कहा गया कि देश में अब तक सामने आए कुल संक्रमितों में से 68% तो 20 जिलों में ही हैं। इसी तरह कुल मौतों में से 72% भी इन्हीं 20 जिलों में हुई है।
इन जिलों में मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई और पुणे जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं। यहां अभी संक्रमण के और बढ़ने की संभावना है।
जानकारी
गंभीर स्थिति वाले 20 जिलों में निगरानी के लिए गठित की गई दो टीमें
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन जिलों वाले राज्यों की सहायता के लिए दो चिकित्सा टीमों का गठन किया है। ये टीमें राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) को रिपोर्ट करेगी और आवश्यक मदद मुहैया कराएगी।
रफ्तार
आठ जिलों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की बढ़ी रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, मध्य दिल्ली, कोलकाता, उत्तरी दिल्ली, कानपुर और कृष्णा नगर की हालत सबसे ज्यादा खराब है।
इन जिलों में पिछले 10 दिनों से संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की रफ्तार में इजाफा हो रहा है।
इसी तरह मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, सूरत, मध्य दिल्ली और कृष्णा नगर जैसे प्रमुख शहरी और औद्योगिक केंद्रों की मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर 3.2% से भी कहीं अधिक है और यहां अधिक सतर्कता आवश्यक है।
जानकारी
देश के नौ जिलों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर, ठाणे, आगरा, कुरनूल और कोलकाता सहित नौ जिलों में संक्रमितों की संख्या राष्ट्रीय औसत से दोगुनी रफ्तार 4.4% की दर से बढ़ रही है। इसी तरह नौ जिले चिकित्सा प्रबंधन में कमजोर साबित हुए हैं।
सुझाव
गंभीर स्थिति वाले जिलों की राज्य सरकारों को दिए ये सुझाव
स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च दोहरीकरण दर वाले जिलों में सख्ती से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के लिए फील्ड टीमों को नियुक्त करने, आइसोलेशन और क्वारंटाइन नियमों का सख्ती से पालन कराने, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की गंभीरता से पहचान करने, चिकित्सा टीमों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह चिकित्साकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए संविदा पर कर्मचारियों को नियुक्त करने का सुझाव दिया गया है।
जानकारी
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी ली जा सकती है सहायता
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गंभीर स्थिति वाले जिले चिकित्साकर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों, मेडिकल की अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्र और निजी संगठनों से भी मदद ले सकते हैं।
गंभीर स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गंभीर स्थिति वाले जिलों को दिए यह निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गंभीर स्थिति वाले मरीजों की अधिक संख्या वाले जिलों की राज्य सरकारों को स्वयंसेवक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और नेताओं, धार्मिक नेताओं की मदद से लोगों में सामुदायिक जागरुकता बढ़ाने के लिए कहा है।
इसी तरह खराब चिकित्सा सुविधा वाले क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति करने, अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा व सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने और केंद्र को नियिमत अपडेट भेजने के निर्देश दिए हैं।
लॉकडाउन
लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए देश के 130 जिलों को किया रेड जोन में शामिल
बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए देश के 130 जिलों को रेड जोन, 284 जिलों को ऑरेंज और 319 जिलों के ग्रीन जोन में शामिल किया है।
इसी के आधार पर लॉकडाउन में छूट की घोषणा की गई है। यह लॉकडाउन दो सप्ताह तक रहेगा।
इसमें सरकारों को निर्देशों का संख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, रेड जोन वाले जिलों की संख्या पर कुछ राज्य सरकारों ने आपत्ति जताई थी।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42,533 हो गई है।
जिसमें से 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इसी तरह अब तक 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,170 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हुई है।