महाराष्ट्र सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाए लॉकडाउन प्रतिबंध, सार्वजनिक आयोजनों पर रहेगी पाबंदी

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी की समीक्षा करने के बाद राज्य में लागू किए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्य में पहले ही 5 जनवरी तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। इसके अलावा सरकार ने 31 दिसंबर को सभी प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर भी रोक लगाई है।
सरकार द्वारा जारी संशोधित आदेशों में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा है। ऐसे में वायरस के प्रसार को रोकने के आपातकालीन उपाय करने के लिए राज्य में लागू लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह नगर निगम क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक लगने वाला रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान लोगों के अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य में पूर्व में दी गई सभी छूटे बरकरार रहेगी, लेकिन इन सभी के संचालन में कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों को लागू करना अनिवार्य होगा। नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस बार राज्य में 31 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा सरकार ने लोगों से नए साल पर धार्मिक स्थलों पर जाने से बचने तथा नए साल का स्वगत घरों में रहकर सादगीपूवर्क करने की अपील की है। नए साल पर होटल, रेस्टोरेंट, पब्स रात 11 बजे तक ही खुले सकेंगे।
संशोधित आदेशों के साथ सरकार ने लोगों से 31 दिसंबर के दिन समुद्र तट, उद्यान, खास तौर से गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी आदि जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने के भी निर्देश दिए हैं। नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,549 नए मामले सामने आए और 286 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,44,852 हो गई है। इनमें से 1,48,439 लोगों की मौत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,62,272 पर आ गई है। इसी तरह महाराष्ट्र में 3,018 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 19,25,066 हो गई और इनमें से अब तक 49,373 की मौत हो चुकी है।