किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों के लोगों को हुई परेशानी- केंद्र सरकार
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले ढाई महीने से दिल्ली की सीमाओं पर जमा किसानों के विरोध प्रदर्शन जारी है और अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है। केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में एक सवाल का जवाब देते कहा है कि इस आंदोलन ने राजधानी दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों के लोगों को खासा परेशान किया है। किसानों के कई बॉर्डरों को जाम कर देने से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है।
क्या है किसानों के आंदोलन का मामला?
मोदी सरकार ने पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून बनाए थे। इनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद के लिए व्यापारिक इलाके बनाने, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडारण सीमा खत्म करने समेत कई प्रावधान किए गए हैं। देश के कई राज्यों के किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनके जरिये सरकार मंडियों और MSP से छुटकारा पाना चाहती है।
25 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं किसान
वैसे तो किसान कृषि कानूनों का सितंबर से विरोध कर रहे हैं, लेकिन 25 नवंबर में किसानों ने दिल्ली मार्च का आह्वान किया था। उस दौरान पुलिस ने किसानों को दिल्ली में घुसने से रोक दिया था। उसके बाद से ही किसान सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डेरा जमाए बैठे हैं। इनके साथ अब शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने कब्जा क्या है। इस बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भी हुई।
संसद में पूछा गया था किसान आंदोलन से हो रही परेशानी से संबंधित सवाल
बुधवार को संसद में पूछे एक आतारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर पिछले ढाई महीने से चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण राजधानी दिल्ली सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी आंदोलन से आम आदमी और सरकार दोनों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है।
किसान आंदोलन से बढ़ी यातायात की समस्या
बता दें कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली को अन्य राज्यों से जोड़ने वाली सीमाओं पर किसानों ने जाम लगा रखा है। ऐसे में राजधानी और अन्य राज्यों के लोगों को आवागाम में ट्रैफिक जाम सहित अन्य परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, NH-9, और NH-24 के बंद होने के कारण उत्तरी, पूर्वी और मध्य दिल्ली में यातायात की स्थिति खराब है। लोगों को आवागम में काफी समय खराब हो रहा है।
यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है गाजीपुर बॉर्डर
वर्तमान में गाजीपुर बॉर्डर यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है। NH-24, NH-9, रोड नंबर 56, 57 A, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, EDM मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से यातायात को डायवर्ट किया गया है। विकास मार्ग, आईपी विस्तार और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर भारी ट्रैफिक होने से जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस को भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।