छत्तीसगढ़: कोयला घोटाले में कांग्रेस नेताओं पर ED की छापेमारी, भूपेश बघेल बोले- भाजपा हताश है
छत्तीसगढ़ में कोयले के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ED) की 14 जगहों पर छापेमारी जारी है। ED ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भवन निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह और दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव के घर समेत अन्य जगह छापेमारी की है। यह कार्रवाई राजधानी रायपुर में 24-26 फरवरी के बीच होने जा रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले हुई है।
ED क्यों कर रही है छापेमारी?
ED के मुताबिक, "यह जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है, जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक गिरोह द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयले पर 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप 540 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।" ED ने आरोप लगाया है कि इस पैसे का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव के दौरान किया गया था।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष के खिलाफ अहम सबूत- ED
ED का आरोप है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल ने पार्टी कार्यालय में 52 करोड़ रुपये की वसूली की थी और इस बात के उसके पास पुख्ता सबूत हैं। इसी कारण उसने उन पर छापा मारा है। इसके साथ ही जांच टीम आरी डोंगरी कोयला खदान के टेंडर, उससे निकलने वाले कीमती लौह अयस्क और अग्रवाल से जुड़ी एक कंपनी की भूमिका की भी जांच कर रही है, जो इस पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित कर रही थी।
बघेल बोले- छापा ध्यान भटकाने का प्रयास, देश सच जानता है
मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं और उन्होंने ट्विटर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'चार दिनों बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडाणी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।'
कांग्रेस ने कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री पर बोला हमला
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को जहां जरूरत होती है, वो वहां ED को भेजते हैं। पहले जिन लोगों पर ED ने कार्रवाई की, वो भाजपा में शामिल होने के बाद निर्दोष हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा में भाजपा की इस 'वाशिंग मशीन' बारे में बताया था।" दरअसल, छत्तीसगढ़ में जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि चुनाव आने पर केंद्रीय एजेंसियां 'सक्रिय' हो जाती हैं।
कोयला घोटाले में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई?
इस घोटाले में अब तक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (IAS) सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी समीर विश्नोई और एक अन्य कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ED ने अक्टूबर, 2022 में छत्तीसगढ़ के शीर्ष नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर छापेमारी कर 4 करोड़ रुपये की नकदी, करोड़ों रुपये का कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।