भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर लगा विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने का आरोप, जानें मामला
क्या है खबर?
पिछले साल 10 दिसंबर को एक यात्री के चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा खोलने का मामला सामने आया था।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा खोलने वाले यात्री भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या थे, जिसके बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं इंडिगो ने यात्री की पहचान की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
इंडिगो ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया था कि 10 दिसंबर, 2022 को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E 7339 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था।
एयरलाइन ने बताया था कि फ्लाइट को सुबह 10:05 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन आपाताकालीन दरवाजा खुल जाने के कारण उड़ान में करीब ढाई घंटे की देरी हो गई।
रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स में आया तेजस्वी सूर्या का नाम
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फ्लाइट के एक अन्य यात्री ने दावा किया है कि आपातकालीन दरवाजा खोलने वाले यात्री बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या थे।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तेजस्वी सूर्या ने बाद में माफी भी मांगी थी।
कांग्रेस ने सवाल किया है कि केंद्र सरकार ने इस घटना को इतने लंबे समय तक क्यों छुपाए रखा।
निशाना
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने तेजस्वी सूर्या पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए तेजस्वी सूर्या पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'यह भाजपा के बिगड़ैल VIP हैं। एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे नहीं हुई? क्या यह भाजपा की सत्ताधारी उत्कर्ष्ट वर्ग के आदर्श हैं? क्या इससे यात्रियों की सुरक्षा से समझौता हुआ? आप भाजपा के VIP से सवाल नहीं कर सकते हैं।'
कर्नाटक कांग्रेस ने भी मामले को लेकर तेजस्वी सूर्या पर तंज कसा है।
जानकारी
तेजस्वी सूर्या ने नहीं दी कोई प्रतिक्रया
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में तेजस्वी सूर्या के साथ तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई भी मौजूद थे। हालांकि, अपने ऊपर लगे आरोपों पर तेजस्वी सूर्या ने अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बयान
यात्री ने गलती से खोल दिया था दरवाजा- DGCA अधिकारी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, DGCA के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले एक यात्री ने गलती से आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था।
उन्होंने कहा कि चालक दल ने विमान के उड़ान भरने से पहले सभी जरूरी प्रक्रियाओं की जांच की थी, जिनमें दरवाजे को ठीक से बंद करना और विमान के प्रेशर की जांच करना शामिल था।
अधिकारी ने कहा कि विमान की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था।