LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: जेमी ओवरटन 5वें टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में हुए शामिल
इंग्लैंड ने अपनी टीम में जेमी ओवरटन को जोड़ा (तस्वीर: एक्स/@surreycricket)

इंग्लैंड बनाम भारत: जेमी ओवरटन 5वें टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में हुए शामिल

Jul 28, 2025
02:14 pm

क्या है खबर?

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में बढ़त बरकरार रखने वाली इंग्लैंड ने सीरीज के आखिरी टेस्ट की अपनी टीम में जेमी ओवरटन को जोड़ा है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

टेस्ट 

ओवरटन ने खेला है सिर्फ 1 टेस्ट 

ओवरटन ने अपने करियर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने इकलौती पारी में 97 रन बनाए थे। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 98 मैच खेले, जिसमें 31.23 की औसत के साथ 237 विकेट लिए थे। उन्होंने 6 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी में 66 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे।

टीम 

ऐसी है इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4 मैचों के बाद फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। भारत ने सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में हार झेली थी। सीरीज के 5वें टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

भारत 

5वें टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय टीम 

ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह पर BCCI ने एन जगदीशन को अपनी टीम में शामिल किया है। पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और एन जगदीशन।

मैनचेस्टर 

भारतीय बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर टेस्ट में कराया ड्रॉ 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 358/10 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जवाब मे इंग्लिश टीम ने स्टोक्स (141) और जो रूट (150) के शतकों की बदौलत 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम से शुभमन गिल (103), केएल राहुल (90), रविंद्र जडेजा (107*) और वाशिंगटन सुंदर (101*) ने उम्दा पारियां खेलते हुए ड्रॉ कराया।