LOADING...
छत्तीसगढ़: CGPSC ने डेंटल सर्जन के पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता
छत्तीसगढ़: CGPSC ने डेंटल सर्जन के पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता

छत्तीसगढ़: CGPSC ने डेंटल सर्जन के पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता

लेखन तौसीफ
Feb 06, 2022
08:08 pm

क्या है खबर?

डेंटल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने डेंटल सर्जन के 44 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 10 फरवरी, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2022 है। डेंटल सर्जन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CGPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

डाटा

नोट कर लें ये महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन के अनुसार, डेंटल सर्जन के पदों के लिए 22 मई, 2022 को आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसके लिए 7 मई, 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

योग्यता

डेंटल सर्जन के आवेदकों के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?

योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का पंजीकरण राज्य दंत चिकित्सा परिषद में होना चाहिए। आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयोग के मुताबिक, आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Advertisement

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

चयन प्रक्रिया: डेंटल सर्जन के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क: परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रूपये देने होंगे, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रूपये देने होंगे।

Advertisement

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

डेंटल सर्जन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CGPSC की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं। इसके बाद 'Online Application' पर जाएं और फिर डेंटल सर्जन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन आईडी से दोबारा लॉगिन करके मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisement