LOADING...
काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत 
काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर 116 किलोमीटर की रेंज देगा (तस्वीर: एक्स/@FReview34373)

काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत 

Jul 28, 2025
01:58 pm

क्या है खबर?

काइनेटिक ग्रीन ने भारत में DX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह 2 वेरिएंट- DX और DX प्लस में उपलब्ध होगा। काइनेटिक DX को 5 रंगों- व्हाइट, ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और रेड में पेश किया है। कंपनी इस पर 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। साथ ही 9 साल/1 लाख किलोमीटर की अतिरिक्त वारंटी का विकल्प भी मिलेगा। इसकी बुकिंग 1,000 रुपये की टोकन राशि पर खोल दी गई है और डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी।

फीचर्स 

इन फीचर्स से लैस है यह स्कूटर 

DX की स्टाइलिंग मूल काइनेटिक होंडा DX (2007 में बंद) से प्रेरित है, जिसमें विशिष्ट LED हेडलाइट के दोनों ओर LED DRL और काइनेटिक ब्रांडिंग वाला छोटा वाइजर भी है। फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, 8.8-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला बिल्ट-इन स्पीकर, कीलेस सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएं हैं। इसके DX प्लस वेरिएंट में टेलीकाइनेटिक टेलीमैटिक्स सिस्टम है, जो जियो-फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, फाइंड माई काइनेटिक जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान करता है।

रेंज 

स्कूटर कितनी देगा रेंज?

काइनेटिक DX में 4.8kw हब-माउंटेड BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में 2.6kwh का LFP बैटरी पैक है, जो 116 किलोमीटर की IDC प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। इसकी अधिकतम गति 90 किमी/घंटा है और यह 3 राइड मोड्स- रेंज, पावर और टर्बो के साथ आता है। पार्किंग असिस्ट के लिए एक रिवर्स मोड और ईजी चार्ज सिस्टम भी है। इसकी कीमत 1.12-1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। शुरुआत में केवल 40,000 स्कूटर बेचे जाएंगे।