
छत्तीसगढ़: नक्सलियों से एनकाउंटर के बाद लापता हुए 17 जवानों के शव बरामद
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से एनकाउंटर के बाद लापता हुए सभी 17 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इन जवानों को शहीद घोषित किया गया है।
दरअसल, शनिवार को सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। इसके बाद हुए एनकाउंटर में 15 जवान घायल हो गए थे और 17 लापता हुए थे।
जिन जवानों के शव बरामद हुए हैं उनमें 12 STF और पांच DRG के जवान हैं।
बयान
कई घंटों तक चला था एनकाउंटर- DGP
छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी ने कहा कि जंगल में भेजी राहत और बचाव टीमों ने अब तक 17 जवानों के शव बरामद किए हैं। नक्सलरोधी ऑपरेशन पर गई टीम को शनिवार दोपहर लगभग एक बजे निशाना बनाया गया था।
उन्होंने कहा था कि एक बजे के करीब शुरू हुए एनकाउंटर शाम तक चले। एनकाउंटर के बाद लौटे सुरक्षाबलों की गिनती में 17 जवान लापता मिले थे। सुरक्षाबलों की 10 AK-47 समेत 15 ऑटोमैटिक राइफल्स अभी भी गायब है।
मामला
सुरक्षाबलों को मिला था नक्सलियों के कैंप का इनपुट
DGP ने कहा कि एनकाउंटर करने वाली टीमों ने बताया कि कुछ नक्सलवादियों को भी गोली लगी है, लेकिन मौके पर नक्सलियों की कोई लाश नहीं मिली है। यह एनकाउंटर CPI (M) के बटालियन नंबर वन के साथ हुआ था।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के टॉप कमांडर हिड़मा, नागेश और अन्य द्वारा कैंप लगाने का इनपुट मिला था, जिसमें लगभग 300 सक्रिय कार्यकर्ताओं हिस्सा लेने वाले थे। नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला किया।
मुलाकात
घायल जवानों से मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्मंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के अस्पताल में पहुंचकर वहां इलाज करवा रहे घायल जवानों से मुलाकात की।
उन्होंने डॉक्टरों को जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में घायल हुए 15 में से दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 13 की हालात सामान्य है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरे नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी ही।
ट्विटर पोस्ट
घायलों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री
आज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए भर्ती जवानों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 22, 2020
हमारे ये वीर जवान कल सुकमा के पास हुई नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे। pic.twitter.com/7tADZB3OV9