दिल्ली कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में जैकलीन को भेजा समन
धोखाधड़ी और 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर हैं। हाल में ED ने उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया था। ED ने उनके खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही उन पर शिकंजा कस गया था। अब अब दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने इस मामले में जैकलीन को समन भेजा है।
26 सितंबर को जैकलीन की कोर्ट में होगी पेशी
इंडिया टुडे के मुताबिक, जैकलीन को इस मामले में कोर्ट ने 26 सितंबर को हाजिर होने के लिए तलब किया है। खबरों की मानें तो दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जांच एजेंसी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने हाल में कहा था कि ठगी किए गए पैसों में अभिनेत्री की भागीदारी पाई गई है। ED ने बताया था कि जैकलीन को पता था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर एक जबरन वसूली का गिरोह चल रहा है।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर, जिससे जुड़ा है इस केस का तार?
यह मामला तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश से जुड़ा हुआ है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। इस रैकेट का संचालन सुकेश करता था। वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
अप्रैल में ED ने जब्त की थी जैकलीन की संपत्ति
अप्रैल में ED ने जैकलीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। खबरों की मानें तो एजेंसी ने इस मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सुकेश ने जैकलीन को जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल कर 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। इससे पहले ED ने अभिनेत्री के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। जैकलीन ने खुद को निर्दोष बताया था।
सुकेश-जैकलीन के अफेयर की खबरों ने पकड़ा था तूल
जैकलीन और सुकेश के अफेयर की भी खबरें उड़ी थीं, जिससे जैकलीन ने तो साफ इनकार कर दिया था। हालांकि, सुकेश ने अफेयर की बात स्वीकार की थी। वह जैकलीन को लुभाने के लिए उन्हें कीमती तोहफे देता था। दोनों की कई निजी तस्वीरें भी लीक हुई थीं। ऐसी भी चर्चा चली थी कि सुकेश जैकलीन की फिल्मों में पैसा निवेश करने वाला था। सुकेश अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मामले में नाम आने के बाद से ही जैकलीन के करियर पर बुरा असर पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोड्यूसर्स अपने नए प्रोजेक्ट्स में जैकलीन को लेने से कतरा रहे हैं। हाल में उन्होंने कहा था कि वह भी सुकेश की जालसाजी का शिकार हैं।