गुजरात: कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 38 कार्यकर्ताओं को किया निलंबित
कांग्रेस ने पिछले साल दिसंबर में हुए गुजरात चुनाव में करारी हार मिलने के बाद पार्टी के नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 38 पदाधिकारियों को छह साल के लिए पार्टी के लिए निलंबित कर दिया है। कांग्रेस को इन नेताओं के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र 17 सीटों पर सिमट गई थी।
कार्रवाई को लेकर क्या बोली कांग्रेस?
गुजरात कांग्रेस की अनुशासन समिति के संयोजक बालकृष्ण पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि समिति की इस महीने दो बार बैठक हुई और 95 कार्यकर्ताओं के खिलाफ 71 शिकायतें मिली हैं। पटेल ने बताया कि 19 जनवरी को सभी शिकायतकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को सुना गया था, जिसमें 38 कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले। इसके बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
अन्य नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई
पटेल ने आगे बताया कि 18 शिकायतों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कार्यकर्ताओं को जल्द ही व्यक्तिगत रूप से सुना जाएगा, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच शिकायतों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से चर्चा के बाद ही कार्रवाई की जाएगी, जबकि 12 शिकायतों को कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण खारिज कर दिया गया है।
कई नेताओं को दी गई है चेतावनी
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस से निलंबित किए गए 38 नेताओं में सुरेंद्रनगर जिला अध्यक्ष रायभाई राठौड़, नर्मदा जिला अध्यक्ष हरेंद्र वलांड और नांदोद के पूर्व विधायक पीडी वसावा शामिल हैं। वहीं आठ मामलों में शिकायतें गंभीर नहीं होने के कारण कुछ नेताओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। बता दें कि अनुशासन समिति के पास फिलहाल चार शिकायतें लंबित हैं।
क्या थे गुजरात चुनाव के नतीजे?
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए जीत के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पार्टी ने 182 विधानसभा सीटों में से रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस मात्र 17 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। वहीं पहली बार गुजरात चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पांच सीटें जीत पाई थी। चार सीटों पर अन्य पार्टियां या निर्दलीय उमीदवारों ने जीत दर्ज की थी।