पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती, शाम 7 बजे बाद रैली और जनसभा पर रोक
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग (EC) ने पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के आगामी चरणों को लेकर सख्त कदम उठाए हैं।
आयोग ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शाम 7 से सुबह 10 बजे तक चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी है।
इसके अलावा मतदान से 48 घंटे पहले थमने वाले प्रचार की सीमा को बढ़ाकर 72 घंटे कर दिया है। यह राजनीतिक दलों के लिए झटका है।
चुनाव
पश्चिम बंगाल में शेष है चार चरणों का मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान की घोषणा की थी। इसमें 27 मार्च को पहले, 1 को दूसरे, 6 को तीसरे और 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान हो चुका है।
ऐसे में वहां अब 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।
इस दिन केरल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के परिणामों का भी ऐलान होगा।
निर्णय
चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक में लिया फैसला
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए आयोग ने शुक्रवार को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
इसमें शाम 7 बजे बाद रैली, जनसभा और प्रचार पर रोक लगाने तथा 72 घंटे पहले प्रचार रोकने का निर्णय किया गया।
नए नियम शनिवार के बाद बचने वाले मतदान के तीन चरणों में लागू होंगे। ऐसे में अब राजनीतिक दल चुनाव को लेकर मनमानी नहीं कर सकेंगे।
चेतावनी
कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
चुनाव आयोग ने बैठक में साफ कहा कि प्रत्याशियों और दलों को कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करना होगा। यदि किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर आपराधिक केस भी दर्ज कराया जा सकता है।
आयोग ने यह भी कहा कि प्रचार के दौरान सभी दलों के स्टार प्रचारक, नेता, प्रत्याशी खुद व उनके समर्थक मास्क पहनेंगे और जनता के लिए उदाहरण पेश करेंगे।
जानकारी
रैली में उपलब्ध कराने होंगे मास्क और सैनिटाइजर
आयोग ने निर्देश दिया कि किसी भी सभा या रैली आदि में भाग लेने वाले सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराना आयोजक की जिम्मेदारी होगी। इसका खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। चुनाव खर्च तय सीमा में ही होना चाहिए।
पृष्ठभूमि
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दी थी चेतावनी
चुनावों के कारण बढ़ते संक्रमण और चुनावी रैलियों में प्रोटोकॉल के टूटने को लेकर चुनाव आयोग ने गत शनिवार को सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर कड़ी चेतावनी दी थी।
आयोग ने कहा था कि राजनीतिक दलों ने चुनावी सभाओं और प्रचार अभियानों में महामारी से बचाव के नियमों का जमकर उल्लंघन किया है। इसमें मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी विशेष रही है।
ऐसे में यदि अब उल्लंघन हुआ तो आयोग रैलियों पर पाबंदी लगाने में संकोच नहीं करेगा।
संक्रमण
भारत और पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आए और 1,185 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है।
इनमें से 1,74,308 की मौत हो चुकी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई।
इसी तरह पश्चिम बंगाल में 6,769 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6.37 लाख पर पहुंच गई। इसी तरह अब तक 10,480 लोगों की मौत हो चुकी है।