'लाल सिंह चड्ढा' पर आमिर खान बोले- हम कोरोना और करीना से निपट रहे थे
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों ना, इससे लंबे समय बाद आमिर की पर्दे पर वापसी जो हो रही है।
यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई।
अब आमिर ने शूटिंग में आई मुसीबतों पर कहा है कि जहां पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, वहीं उन्हें प्रेग्नेंट करीना से भी निपटना पड़ा।
अनिश्चितता
हमारा जीवन पंख की तरह हो गया- आमिर
आमिर ने कहा, "फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' एक पंख के साथ शुरू होती है जो आकाश में तैरता हुआ आता है और लोगों के कंधों से होते हुए कार पर चला जाता है। हवा इसे इधर-उधर ले जाती है।"
उन्होंने कहा, "अद्वैत चंदन और मैं अक्सर मजाक करते हैं कि हमने यह फिल्म लेकर अपनी जिंदगी को एक पंख की तरह बना लिया है। हवा के झोंके हमें अलग-अलग दिशा में धकेल रहे हैं और हम इनके साथ बह रहे हैं।"
चुटकी
कोरोना के अलावा करीना की प्रेग्नेंसी से भी जूझना पड़ा- आमिर
आमिर ने कहा, "हम यह सोच रहे थे कि आखिर हम कहां लैंड होंगे। दरअसल जहां पूरी दुनिया कोरोना से निपट रही थी, हम इसके साथ-साथ फिल्म की हीरोइन करीना से भी निपट रहे थे क्योंकि वह प्रेग्नेंट हो गई थीं।"
आमिर ने कहा, "हवा के इस एक और झोंके ने हमें फिर दूसरी दिशा में धकेल दिया। हालांकि फिलहाल चीजें कंट्रोल में हैं। उम्मीद है कि साल के अंत तक हमें फिल्म देखने को मिल जाएगी।"
पीड़ित
आमिर के कोरोना पॉजिटिव होने से रुक गया था फिल्म का काम
बता दें कि आमिर पिछले महीने के अंत में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद वह ब्रेक लेकर होम क्वारंटाइन में गए और 'लाल सिंह चड्ढा' का काम रुक गया।
उनके प्रवक्ता ने कहा था, "आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो लोग भी हाल ही में अभिनेता के संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट करा लें।"
हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि आमिर कोरोना से मुक्त हो चुके हैं या नहीं।
रीमेक
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।
अद्वैत चंदन 'लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक हैं और यह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है।
फिल्म में मोना सिंह, नागा चैतन्य, सलमान खान और शाहरुख खान भी नजर आएंगे। बता दें कि आमिर इस फिल्म से तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।