लॉकडाउन के बीच आम आदमी को मिली राहत, 62 रुपये सस्ता हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर
क्या है खबर?
कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए विभिन्न देशों में किए गए लॉकडाउन के बाद थमी अंतराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार का फायदा आम आदमी को मिलने लगा है।
कच्चे तेल की घटती कीमतों के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई (LPG) गैस की कीमतों में भी कटौती कर दी है।
कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) पर 61.5 से 65 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की है। नई दरें बुधवार सुबह से लागू हो गई है।
जानकारी
मार्च में भी की गई थी कटौती
बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने गत एक मार्च को भी 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर 52.5 रुपये तथा पांच किलो वाले सिलेंडर पर 18.5 रुपये की कटौती की थी। उससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली थीं।
नई कीमतें
इस तरह होंगी रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के महाप्रबंधक (LPG) अरुण प्रसाद ने बताया कि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 61.5 रुपये की कटौती के बाद अब इसकी कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है।
इसी प्रकार कोलकाता में 839.50 रुपये से घटकर 744.50 रुपये, मुंबई में 776.50 से घटकर 714.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये से घटकर 761.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 65 रुपये कम हुए हैं।
व्यावसायिक सिलेंडर
19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर की भी घटी कीमतें
IOCL के महाप्रबंधक ने बताया कि कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में भी 96 रुपये की कटौती की है।
दिल्ली में अब इस व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 96 रुपये सिलेंडर घटकर 1,381.50 रुपये से 1,285.50 रुपये पर आ गई है।
इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत 1,450 रुपये से घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,331 से घटकर 1,234.50 रुपये और चेन्नई में 1,501 से घटकर 1,402 रुपये रह गई है।
जानकारी
पिछले साल छह बार बढ़ाए गए थे रसोई गैस के दाम
बता दें कि अगस्त 2019 से फरवरी 2020 के बीच सरकार ने करीब छह बार रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। वह बढ़ोत्तरी करीब 50 प्रतिशत तक रही थी। उसके बाद इस साल मार्च में तेल कंपनियों ने दामों में कटौती की थी।
सब्सिडी
अब प्रत्येक सिलेंडर पर मिलेगी 263 रुपए की सब्सिडी
फरवरी में दामों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को दोगुना कर दिया था।
उस दौरान दिल्ली में सब्सिडी को 153.86 रुपए से बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दिया था। ऐसे में अब सब्सिडी में भी कमी आएगी।
अब लोगों को प्रति सिलेंडर 263 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में अब यह सिलेंडर लोगों को 516 रुपये का पड़ेगा।
बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है।
प्राकृतिक गैस
प्राकृतिक गैस की कीमतों में 26 प्रतिशत की कटौती
प्राकृतिक गैस की कीमत में मंगलवार को 26 प्रतिशत की कटौती कर दी गई। इस कटौती के बाद गैस की कीमत 2014 के भाव पर आ गई।
2014 में ही गैस के भाव के लिए एक फॉर्मूला तय किया गया था। गैस की कीमत घटने का मतलब यह है कि सरकार को कंपनियों से कम कीमत पर गैस हासिल होगी।
इसका सीधा मतलब यह है कि ONGC जैसी गैस उत्पादन कंपनियों की आय में भारी गिरावट आएगी।