
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: मंत्री बच्चू हंसदा सहित दो और विधायक भाजपा में हुए शामिल
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनावों की शुरुआत होगी। इसके लिए जहां पार्टियों ने प्रचार अभियान में पूरा जोर लगा रखा है, वहीं नेताओं के दल बदलने का दौर भी जारी है। इसमें सबसे बड़ा झटका तृणमृल कांग्रेस (TMC) को लग रहा है।
बुधवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज TMC के मंत्री बच्चू हंसदा सहित दो और विधायक भाजपा में शामिल हो गए।
चुनाव से पहले यह TMC के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
विधायक
इन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
इंडिया टुडे के अनुसार भाजपा में शामिल होने वालों में मंत्री हंसदा के अलावा तेहट्टा से विधायक गौरीशंकर दत्ता शामिल है।
इसी तरह बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री राजश्री राजबंशी और अभिनेता बोनी सेनगुप्ता ने भी भाजपा का झंडा उठा लिया है।
उत्तर बंगाल विकास राज्य मंत्री हांसदा और विधायक दत्ता सहित अन्य ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
जानकारी
इन्होंने भी थामा भाजपा का दामन
दो विधायक और बांग्ला फिल्मों के कलाकारों के अलावा TMC सांसद प्रतिमा मंडल की छोटी बहन जयंती भी भाजपा में शामिल हुईं। इसी तरह विभिन्न नगरपालिकाओं के पार्षदों और TMC के जिला स्तर के नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
कारण
TMC ने काटा विधायकों का टिकट
पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में TMC ने 27 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। इसमें मंत्री बच्चू हंसदा सहित और गौरीशंकर दत्ता भी शामिल है।
उन्होंने टिकट नहीं दिए जाने को लेकर पार्टी प्रबंधन के समक्ष अपनी नाराजगी भी जताई थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
इसके बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया था और बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
पृष्ठभूमि
सोमवार को भी भाजपा में शामिल हुए थे TMC के छह विधायक
बता दें गत सोमवार को भी TMC के छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इन विधायकों में सतगछिया विधायक सोनाली गुहा, शंकरपुर से विधायक शीतल सरदार, शिबपुर के विधायक जातू लाहिड़ी, बशीरहाट दक्षिण के विधायक दिबेंदु विश्वास और सिंगूर विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य शामिल थे।
इसी तरह मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिलने और बाद में टिकट काटे जाने से नाराज हबीबपुर उम्मीदवार सरला मुर्मू भी भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई थी।
नामांकन
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन
इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। बनर्जी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।
इसके बाद उन्होंने कहा, "नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है। मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं।"
इधर, भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम पहुंचे और अपने नये चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। अधिकारी 12 मार्च को नंदीग्राम से ही नामांकन दाखिल करेंगे।
नेता
हाल में कई नेता भी हो चुके हैं भाजपा में शामिल
विधानसभा चुनाव से पहले बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं। गत 6 मार्च को पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा में शामिल हुए थे।
उनसे पहले 2 मार्च को पूर्व मेयर और TMC के पंडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी भाजपा में शामिल हो गए थे।
उनसे पहले भी ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी, पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी, बैरकपुर विधायक शीलभद्र दत्ता, वैशाली डालमिया, सांसद सुनील मंडल सहित कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
राज्य में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी।
कुछ जिलों में भी कई चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे।