NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / राजनीति की खबरें / कथित हमले में ममता बनर्जी के टखने और कंधे में चोट; भाजपा ने बताया 'ड्रामा'
    कथित हमले में ममता बनर्जी के टखने और कंधे में चोट; भाजपा ने बताया 'ड्रामा'
    1/11
    राजनीति 1 मिनट में पढ़ें

    कथित हमले में ममता बनर्जी के टखने और कंधे में चोट; भाजपा ने बताया 'ड्रामा'

    लेखन भारत शर्मा
    Mar 11, 2021
    10:59 am
    कथित हमले में ममता बनर्जी के टखने और कंधे में चोट; भाजपा ने बताया 'ड्रामा'

    पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद शाम को कथित रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले में उनकी हालत अच्छी नहीं बताई जा रही है। देर रात उन्हें कोलकाता के SKAM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है। इसके साथ ही उनके दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें आई हैं।

    2/11

    रियापारा में मंदिर के बाहर चार-पांच लोगों ने दिया था बनर्जी को धक्का

    बता दें कि मुख्यमंत्री बनर्जी का बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करने के बाद रात में वहीं ठहराव का कार्यक्रम था। वह शाम को रियापारा में एक मंदिर में दर्शन करने गई थी। उस दौरान जब वह मंदिर के बाद कार का दरवाजा खोलकर खड़ी थी तो चार-पांच लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दे दिया और कार का दरवाजा बंद कर दिया। इससे वह जख्मी हो गईं। बाद में उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया गया था।

    3/11

    मुख्यमंत्री बनर्जी ने लगाया था धक्का देने का आरोप

    घटना को लेकर मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया था, "मैं शाम को अपनी कार के पास खड़ी थी। उसी दौरान पीछे खड़े चार-पांच लोगों ने मुझे धक्का मार दिया। इससे मैं गिर पड़ी और पैर में चोट आई है। देखिए इसमें कितनी सूजन है।" उन्होंने कहा, "बेशक यह बड़ा षड्यंत्र है और Z प्लस सुरक्षा होने के बाद भी मौके पर स्थानीय पुलिसकर्मी भी नहीं था।" घटना के फुटेज में सुरक्षाकर्मियों को उन्हें कार बैठाते देखा जा सकता है।

    4/11

    वर्तमान में यह है मुख्यमंत्री बनर्जी की हालत

    SKAM अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी की प्राथमिक जांच में उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है। साथ ही दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें आईं हैं। उन्होंने कहा उन्हें सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत है। उन्हें अगले 48 घंटों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। उन्हें हल्का बुखार होने के कारण अस्पताल के VVIP वुडबर्न ब्लॉक के विशेष वार्ड में रखा गया है।

    5/11

    पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की बनाई टीम

    राज्य सरकार ने बनर्जी के उपचार के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम गठित की है। इसमें कार्डियोलॉजिस्ट, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, सामान्य सर्जरी डॉक्टर, ऑर्थोपेडिस्ट और एक दवा डॉक्टर को शामिल किया गया है। कोलकाता लाते समय रास्ते में बनर्जी का एक्स-रे भी किया गया था।

    6/11

    घटना को लेकर TMC समर्थकों ने किया प्रदर्शन

    मुख्यमंत्री बनर्जी पर हुए कथित हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थक राज्य की सड़कों पर उतर आए। TMC समर्थकों ने कोलकाता के सोवा बाजार, चेतला के अलावा हावड़ा जिला सहित राज्य के कई हिस्सों में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आसनसोल, जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में भी विरोध जताया। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के कोलकाता पहुंचने के बाद SKAM अस्पताल के बाहर भी समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई।

    7/11

    अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर शेयर की बनर्जी की तस्वीर

    इस बीच TMC सांसद और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री बनर्जी की तस्वीर शेयर कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा, 'भाजपा आगामी 2 मई को पश्चिम बंगाल के लोगों की ताकत देखेगी।'

    8/11

    भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने घटना को बताया महज 'नाटक'

    घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'नाटक' करार दिया है। कांग्रेस के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बनर्जी नंदीग्राम में गर्मी महसूस कर रही थी। इसके बाद वह इस तरह का ड्रामा करते हुए लोगों की सहानुभूति लेने का प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मैं इस पर टिप्पणी करने से परहेज करूंगा। यह हारी हुई पार्टी और उम्मीदवार का संकेत है। वह नंदीग्राम से हारेंगी।"

    9/11

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घटना की निंदा

    इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'राज्य के मुख्यमंत्री के साथ इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है। ऐसे में पुलिस के घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।'

    10/11

    प्रत्यक्षदर्शियों ने किया बनर्जी के आरोपों का खंडन

    बनर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों का मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने खंडन किया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने ANI को बताया, "लोग उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। उन्हें किसी ने भी धक्का नहीं दिया। मैं एक छात्र हूं। मैं किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं।" एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी चितरंजन दास ने बताया, "मैं वहां था। वह चलती कार के अंदर बैठी थी और दरवाजा खुला था। उन्हें किसी ने धक्का नहीं दिया। दरवाजे के पास कोई नहीं था।"

    11/11

    चुनाव आयोग ने मांगी घटना की विस्तृत रिपोर्ट

    घटना के बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और पश्चिम बंगाल के विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसी तरह राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी घटना पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इधर, घटना के बाद बनर्जी के अस्पताल में भर्ती होने से चुनाव को लेकर TMC द्वारा जारी किए जाने वाले चुनावी घोषणा-पत्र को टाल दिया है। इसे गुरुवार को जारी किया जाना था।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    पश्चिम बंगाल
    ममता बनर्जी
    तृणमूल कांग्रेस
    भाजपा समाचार
    विधानसभा चुनाव

    पश्चिम बंगाल

    पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में घायल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कहा- चार-पांच लोगों ने दिया धक्का ममता बनर्जी
    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: मंत्री बच्चू हंसदा सहित दो और विधायक भाजपा में हुए शामिल ममता बनर्जी
    विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख को हटाया तृणमूल कांग्रेस
    कोलकाता: रेलवे की इमारत में भीषण आग, अब तक सात की मौत कोलकाता

    ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में शामिल हुए TMC के छह विधायक पश्चिम बंगाल
    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: भाजपा ने नंदीग्राम से ममता बनर्जी के सामने सुवेंदु अधिकारी को उतारा पश्चिम बंगाल
    बंगाल: केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, भाजपा और सुवेंदु अधिकारी को सीधी चुनौती पश्चिम बंगाल
    पश्चिम बंगाल: भाजपा में शामिल होने वाले TMC नेता ने मंच पर 'उठक-बैठक' लगाकर मांगी माफी पश्चिम बंगाल

    तृणमूल कांग्रेस

    पश्चिम बंगाल: भाजपा में शामिल हुए TMC के पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी पश्चिम बंगाल
    वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटेगी प्रधानमंत्री की फोटो, TMC ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत पश्चिम बंगाल
    बंगाल: क्यों आठ चरणों में हो रहा चुनाव और राजनीतिक पार्टियों के लिए इसके क्या मायने? पश्चिम बंगाल
    पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा भाजपा में शामिल हुए, हाल ही में लिया था संन्यास पश्चिम बंगाल

    भाजपा समाचार

    हरियाणा: खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा कांग्रेस समाचार
    उत्तराखंड: राजनीतिक अस्थिरता का पुराना इतिहास, अब तक मात्र एक मुख्यमंत्री पूरा कर पाया है कार्यकाल उत्तराखंड
    उत्तराखंड: भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ उत्तराखंड
    उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्यों देना पड़ा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा? उत्तराखंड

    विधानसभा चुनाव

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पद छोड़ सकते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल से मिलेंगे उत्तराखंड
    केरल: विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को झटका, चार नेताओं ने छोड़ी पार्टी केरल
    तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने छोड़ी राजनीति तमिलनाडु
    चुनाव तारीखों के ऐलान से चंद घंटे पहले बंगाल और तमिलनाडु सरकारों ने कीं लोकलुभावन घोषणाएं पुदुचेरी
    अगली खबर

    राजनीति की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    Politics Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023