Page Loader
पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में घायल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कहा- चार-पांच लोगों ने दिया धक्का

पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में घायल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कहा- चार-पांच लोगों ने दिया धक्का

Mar 10, 2021
08:33 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही विवादों में इजाफा होने लगा है। बुधवार शाम को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करने गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गई। इसमें उनके पैर में चोट आई है। इसके बाद उन्हें विशेष सुरक्षा के बीच कोलकाता ले जाया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री बनर्जी ने हमला किए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना

चार-पांच लोगों ने दिया धक्का- बनर्जी

मामले में मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया, "मैं शाम को अपनी कार के पास खड़ी हुई थी। उसी दौरान पीछे खड़े चार-पांच लोगों ने मुझे धक्का मार दिया। इससे मैं गिर पड़ी और पैर में चोट आई है। देखिए इसमें कितनी सूजन है।" उन्होंने कहा, "बेशक यह बड़ा षड्यंत्र है। मौके पर स्थानीय पुलिसकर्मी भी नहीं था।" इस घटना के सामने आए फुटेज में सुरक्षा अधिकारियों को उन्हें उठाकर कार की पीछे की सीट पर बैठाते देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

जानकारी

बनर्जी को ग्राीन कॉरिडोर बनाकर लाया जा रहा है कोलकाता

बनर्जी का बुधवार रात में नंदीग्राम में ही ठहरने की कार्यक्रम था, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें कोलकाता वापस लाया जा रहा है। हालात को देखते हुए उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। पुलिस अधिकारी धक्का देने वालों का पता कर रही है।

आरोप

TMC ने लगाया बनर्जी पर हमला किए जाने का आरोप

मुख्यमंत्री बनर्जी के पैर में चोट लगने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पर हमला किया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन है? TMC ने कहा है कि आचार संहिता में इस तरह की घटना गंभीर मामला है। वह इस मामले में शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। सूत्रों का कहना है कि बनर्जी को कोलकाता जाते वक्त रास्ते में अस्पताल ले जाया जा सकता है।

बयान

नाटक कर रही हैं ममता बनर्जी- कैलाश विजयवर्गीय

घटना को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "ममता दीदी नाटक रही है। वह इस तरह का नाटक कर सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही हैं। यह वाकई हमला हुआ है तो TMC सरकार को केंद्रीय जांच ब्यूरों (CBI) से जांच करानी चाहिए।"

प्रतिक्रिया

भारी पुलिस के बीच कौन कर सकता है हमला- सिंह

इधर, ममता पर कथित हमले की खबर सामने के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, "क्या वह तालिबान है कि उनके काफिले पर हमला हुआ है? बड़ी संख्या में पुलिस उनके साथ रहती है। उनके पास कौन जा सकता है।" उन्होंने, "चार IPS अधिकारी उनकी सुरक्षा के प्रभारी हैं और निश्चित रूप से उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। हमलावर अचानक से गायब नहीं हो जाएंगे। उन्हें पकड़ा जाना चाहिए। वह नाटक कर रही हैं।"

नामांकन

मुख्यमंत्री बनर्जी ने दाखिल किया नामांकन

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। उस दौरान उन्होंने कहा, "नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है। मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं।" बता दें कि इस सीट पर उनका मुकाबला पूर्व में उनके सहयोगी और अब भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से होगा। नामांकन से पहले बनर्जी ने दो किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला था और एक मंदिर में पूजा अर्चना करने के नामांकन दाखिल किया था।

कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी। कुछ जिलों में भी कई चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे।