ट्रंप ने दिए भारत दौरे पर ट्रेड डील न होने के संकेत, कहा- बाद में करेंगे
अगले हफ्ते अपने भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ ट्रेड डील को बाद के लिए बचा कर रख रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि ये नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं। उनके इस बयान से साफ संकेत मिलते हैं कि उनके भारत दौरे के समय ट्रेड डील नहीं होगी।
24 फरवरी को भारत आएंगे ट्रंप
ट्रंप 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत आएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका पहला भारत दौरा होगा। उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद में जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं और उनके स्वागत में यहां के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' नाम से एक कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे नई दिल्ली भी जाएंगे। ट्रंप के इस दौरे के समय भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने की संभावना जताई जा रही थी।
ट्रंप के बयान से छाए ट्रेड डील पर आशंका के बादल
अब अपने बयान से ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि उनके भारत दौरे के समय ट्रेड डील नहीं हो पाएगी। रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "भारत के साथ हमारी बड़ी ट्रेड डील हो सकती है। लेकिन मैं बड़ी डील को बाद के लिए बचा कर रख रहा हूं।" उन्होंने कहा, "हम भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, हम ये करेंगे। मुझे नहीं पता कि क्या ये चुनाव से पहले संभव हो पाएगी।"
भारत पर सख्त बयान, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा
इस दौरान भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर असंतोष जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा, "भारत हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं करता है।" हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि वे उन्हें बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे बताया है कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। मुझे पता है कि अभी ये निर्माणाधीन है, लेकिन ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होने जा रहा है। ये बेहद दिलचस्प होगा।"
ट्रंप के साथ नहीं आएंगे अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि
खबरों के मुताबिक, अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारतीय दौरे पर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों ने उनके आने की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया है।
भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में चल रहा है तनाव
भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा है। ट्रंप भारत पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाते रहे हैं। अमेरिका ने भारत ने GSP का दर्जा भी छीन लिया था। अभी अमेरिका वस्तुओं और सेवाओं के संबंध में भारत का सबसे बड़ा साझीदार है। दोनों देशों के बीच 2018 में 142.6 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था जिसमें अमेरिका 25.2 अरब डॉलर के व्यापारिक घाटे में है।