2020 में होने वाली टॉप लॉ प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर यहां से देंखें
12वीं के बाद उम्मीदवार ऐसा करियर विकल्प का चुनाव करते हैं, जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सकें। जहां एक तरफ उम्मीदवारों के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल लोकप्रिय करियर विकल्प हैं, वहीं दूसरी तरफ लॉ भी उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय है। लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र लॉ के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। आइए जानें कब होगी कौन सी परीक्षा।
CLAT के लिए करें आवेदन
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT), NLU और अन्य कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) और पोस्टग्रेजुएशन (PG) लॉ पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है। परीक्षा का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा। इसके साथ ही रिजल्ट 24 मई, 2020 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
AILET के लिए इस तिथि तक करें आवेदन
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU दिल्ली) द्वारा स्नातक (UG), पोस्ट ग्रेजिएशन (PG) और डॉक्टरेट (PhD) स्तर के लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाता है। यह केवल NLU दिल्ली में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, 2020 है। परीक्षा का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जाएगा।
मई में होगी LSAT इंडिया की परीक्षा
LSAT इंडिया परीक्षा भारत में लॉ स्कूलों में प्रवेश के लिए US आधारित लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) की ओर से पियर्सन VUE द्वारा आयोजित की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 01 मई, 2020 तक चलेगी और परीक्षा का आयोजन 17 मई, 2020 को किया जाएगा। वहीं परीक्षा का रिजल्ट 29 मई, 2020 को जारी कर दिया जाएगा।
मई में होगा SLAT का आयोजन
सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT) को पहले SET लॉ के नाम जाना जाता है। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) विश्वविद्यालय द्वारा पांच वर्षीय एकीकृत लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2020 तक चलेगी और परीक्षा का आयोजन 02 मई, 2020 को किया जाएगा। वहीं परीक्षा का रिजल्ट 12 मई, 2020 को जारी कर दिया जाएगा।
MH CET Law 2020 के लिए करें आवेदन
LLB के पांच साल के कार्यक्रम में प्रवेश देने के लिए स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) महाराष्ट्र का आयोजन किया जाता है। पांच साल के LLB पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च तक चलेगी और परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल, 2020 को होगा। वहीं तीन साल के LLB पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 मई, 2020 तक चलेगी और परीक्षा का आयोजन 28 जून, 2020 को होगा।