आज 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रम्प रहेंगे 100 मिनट तक साथ
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बहुप्रीक्षित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन पहुंच गए हैं।
कार्यक्रम में 50,000 भारतीय-अमेरिकी हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इसे संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प को उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
प्रधानमंत्री मोदी के इस अमेरिकी दौरे पर ट्रम्प और उनकी एक हफ्ते के अंदर दो बार मुलाकात होगी।
कार्यक्रम
कार्यक्रम में 30 मिनट बोलेंगे ट्रम्प, प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने के लिए रुकेंगे
टेक्सास इंडिया (TI) फोरम द्वारा आयोजित किए जा रहा 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन के एक फुटबॉल स्टेडियम में होगा।
इसमें सबसे पहले 400 से अधिक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प का संबोधन होगा। ट्रम्प करीब आधे घंटे तक भाषण देंगे।
वह प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और कुल 100 मिनट स्टेडियम में बिताएंगे।
दोनों नेता किस मुद्दे पर बोलेंगे, ये स्पष्ट नहीं है।
फायदा
ट्रम्प के शामिल होने से उन्हें और मोदी दोनों को होगा फायदा
ट्रम्प के कार्यक्रम में शामिल होने से उन्हें और प्रधानमंत्री मोदी दोनों को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कश्मीर पर चल रही बहस के बीच ट्रम्प के शामिल होने से उनके और मोदी की खास दोस्ती का संदेश जाएगा, जो भारत के लए फायदेमंद होगा।
वहीं, अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए ट्रम्प के पास भी ये भारतीय-अमेरिकी समुदाय को लुभाने का एक खास मौका है।
हाउडी मोदी
2014 में मैडिसन स्क्वायर पर हुए कार्यक्रम से भी बड़ा होगा 'हाउडी मोदी'
2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी का अमेरिका में इस तरीके का ये तीसरा बड़ा कार्यक्रम है।
इससे पहले उन्होंने 2014 में मैडिसन स्क्वायर और 2016 में सिलिकन वैली में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था।
लेकिन 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम इन दोनों कार्यक्रमों से भी भव्य होगा और इसमें 60 से अधिक अमेरिकी सांसद शिरकत करेंगे।
अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड भी इसमें शामिल होने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इनकार कर दिया।
जानकारी
ह्यूस्टन पहुंचने के बाद की शीर्ष कंपनियों के साथ बैठक
इससे पहले ह्यूस्टन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली शीर्ष कंपनियों के CEOs के साथ बैठक की। इसका मुद्दा ऊर्जा क्षेत्र में भारत और अमेरिका से संबंधों को बढ़ाना था। विदेश मंत्रालय ने बैठक को "फलदायक" बताया है।
द्विपक्षीय बैठक
मंगलवार को ट्रम्प और मोदी के बीच होगी बैठक
अपने अमेरिकी दौरे में प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को भी ट्रम्प से मिलेंगे और न्यूयॉर्क में दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।
बैठक का मुख्य मुद्दा दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर चल रहे टकराव का होगा। बैठक के बाद कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।
इसके बाद बुधवार को वह 40 बड़ी कंपनियों के साथ निवेश को लेकर बैठक करेंगे जो देश में छाई आर्थिक मंदी के बीच अहम साबित हो सकती है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा
27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे।
इसी दिन मोदी के कुछ देर बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान UNGA में अपना भाषण देंगे।
जम्मू-कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच बने हालिया तनाव को देखते हुए इन दोनों नेताओं के संबोधन पर सबकी नजरें रहेंगी।
पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है और UNGA में भी इमरान इससे पीछे नहीं रहेंगे।
पुरस्कार
प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करेगा गेट्स फाउंडेशन
28 सितंबर तक के अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी को 24 सितंबर को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से 'ग्लोबल पीसकीपर अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें ये सम्मान स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया जाएगा।
महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ की स्मृति में वह संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे।
वह न्यूयॉर्क में 'गांधी पीस गार्डन' का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें पौधारोपण किया जाएगा।