ट्रम्प बोले- पाकिस्तान पर भरोसा, कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक में मध्यस्थता करने को तैयार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात में दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की बात कही। उनका यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के साथ ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत के 24 घंटों के भीतर आया है। बता दें कि ट्रम्प पहले भी कई बार कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक में मध्यस्थता का प्रस्ताव दे चुके हैं।
मध्यस्थता के लिए तैयार हूं- ट्रम्प
संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने पहुंचे इमरान खान से बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता की बात कहते हैं तो मैं ऐसा करने को तैयार हैं। मैं ऐसा करना चाहता हूं।"
मध्यस्थता के लिए भारत का तैयार होना जरूरी- ट्रम्प
ट्रम्प ने कहा, "मुझे पाकिस्तान पर भरोसा है। मैं चाहता हूं कि कश्मीर में सभी के साथ अच्छा बर्ताव हो। मेरे प्रधानमंत्री मोदी से अच्छे रिश्ते हैं। मेेरे इमरान खान से भी अच्छे रिश्ते हैं। अगर वो दोनों इस मुद्दे का हल निकालने की बात कहते हैं तो मैं ऐसा करने को तैयार हूं।" ट्रम्प ने आगे कहा कि ये पेचीदा मामला लंबे वक्त से चल रहा है, लेकिन मध्यस्थता के लिए भारत का तैयार होना जरूरी है।
मोदी ने दिया बेहद आक्रामक बयान- ट्रम्प
ट्रम्प ने कहा कि 'हाउडी मोदी' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बेहद आक्रामक बयान दिया था। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा था कि कश्मीर पर भारत के फैसलों से उन्हें दिक्कत है, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा। ये वो हैं जो आतंकवाद को पालते-पोसते हैं। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें यह बयान सुनने को मिलेगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों को यह पसंद आया।
बातचीत से इनकार कर रहा है भारत- इमरान खान
इमरान ने कहा कि ट्रम्प दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने कहा, "दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का एक दायित्व भी होता है। आपने मध्यस्थता की पेशकश की थी और आपने कहा था कि इसके लिए दोनों देश तैयार होने चाहिए, लेकिन भारत हमसे बात करने से इनकार कर रहा है। इस स्थिति में मुझे लगता है कि ये एक बड़े संकट की शुरुआत है।" इमरान ने कहा कि कश्मीर संकट बहुत बड़ा होने वाला है।
मंगलवार को ट्रम्प से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मंगलवार को ट्रम्प और मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी। यह रविवार के बाद दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात है। बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच कई समझौते हो सकते हैं।